हल्द्वानी 👉प्रदूषण फैलाने पर 15 बहुचर्चित स्टोन क्रेशरों पर जुर्माने की कार्यवाही 👉 आगे भी जारी रहेगा अभियान 👉प्रदूषण विभाग अजय अनेजा 👉 ब्यूरो चीफ 👉हल्द्वानी: पॉल्यूशन फैलाने वाले संस्थाओं के खिलाफ पॉल्यूशन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. शासन के निर्देश पर पिछले दिनों पॉल्यूशन विभाग द्वारा कुमाऊं मंडल के जिलों में स्टोन क्रेशर और होटल और रिजॉर्ट के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान पाया गया कि कई स्टोन क्रेशर और रिसॉर्ट संचालक पॉल्यूशन विभाग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं जहां उनके द्वारा पर्यावरण और जलवायु प्रदूषण करते हुए पाया गया.इसके बाद पॉल्यूशन विभाग ने उनके खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को भेजा था जहां पाया गया है कि स्टोन क्रेशर और रिसॉर्ट द्वारा पॉल्यूशन फैला जा रहा है.क्षेत्रीय प्रबंधक अनुराग नेगी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हल्द्वानी ने बताया कि पिछले माह इन सभी जगहों का टीम ने निरीक्षण किया था जहां स्टोन क्रशर संचालकों द्वारा पाया गया कि उनके द्वारा पॉल्यूशन फैलाया जा रहा है जहां स्टोन क्रेशर के आसपास ग्रीन बेल्ट नहीं पाया गया इसके अलावा धूल को रोकने के लिए लगाए जाने वाले स्प्रिंगल नही थे. जबकि कई स्टोन क्रेशर की चार दिवारी को मानक के तहत कवर नही किया गया था. रिजॉर्ट और होटल में सीवरेज की व्यवस्था नहीं है.
उन्होंने बताया कि 21 स्टोन की जांच की गई जिसमें 15 स्टोन क्रेशर की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें पाया गया है इनके द्वारा पॉल्यूशन फैला जा रहा है और इनको चेतावनी जारी की गई है कि पॉल्यूशन रोकने के सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर ले साथ ही इन दिनों उनके द्वारा जो भी पर्यावरण क्षति की गई है जिसके एवज में जुर्माना की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि चंपावत जनपद में दो, नैनीताल जनपद में 6 और पिथौरागढ़ में साथ स्टोन क्रेशर द्वारा पलूशन फैलाने पर कार्रवाई की गई है.