Home उत्तराखण्ड विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष में भक्तिमय हुआ आंचल दुग्ध संघ लालकुआं

विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष में भक्तिमय हुआ आंचल दुग्ध संघ लालकुआं

125
0
Google search engine

अजय अनेजा ब्यूरो चीफ

लालकुआं  भक्ति और आस्था के संगम से गूंजा आँचल दुग्ध कारखाना परिसर*

*आँचल दुग्ध कारखाना परिसर में छाया भक्ति का माहौल*

*आँचल दुग्ध कारखाने में सकारात्मक ऊर्जा और दिव्यता से सराबोर हुआ आयोजन*

*विश्वकर्मा पूजन बना दुग्ध कारखाना परिवार का अविस्मरणीय अध्याय*

*विश्वकर्मा पूजन से गूंजा आँचल दुग्ध कारखाना का वातावरण*

*धार्मिक उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संगम दुग्ध कारखाना परिसर*

*भजनों और वेदमंत्रों से पावन हुआ आँचल दुग्ध कारखाना परिसर*

*प्रेरणादायी और अविस्मरणीय अनुभव बना विश्वकर्मा पूजन*

*लालकुआं।* बुधवार का दिन नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिवार के लिए अविस्मरणीय और आध्यात्मिक उल्लास से परिपूर्ण रहा। दुग्ध कारखाना परिसर भगवान विश्वकर्मा के भव्य पूजन-अर्चन से गूंज उठा। श्रद्धा और भक्ति से सराबोर इस आयोजन ने न केवल पूरे वातावरण को दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया, बल्कि कर्मचारियों और अधिकारियों में नई ऊर्जा और संगठन की प्रगति के लिए सामूहिक संकल्प का भी संचार किया।
प्रातः से ही दुग्ध कारखाना परिसर में धार्मिक माहौल का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। सूंदरकाँड ,भजनों की मधुर ध्वनि, धूप-दीप की सुगंध और वेदमंत्रों की गूंज ने पूरे वातावरण को पावन और आध्यात्मिक बना दिया। पारंपरिक विधि-विधान से आयोजित हवन अनुष्ठान में सभी अधिकारी और कर्मचारीगण सम्मिलित हुए। हवन कुंड की पवित्र अग्नि में आहुतियाँ देते समय ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो सम्पूर्ण परिसर ईश्वर के प्रति समर्पण और आस्था में विलीन हो गया हो।
भक्ति के इस अनुष्ठान में कर्मचारियों ने भजन-कीर्तन में स्वर मिलाकर अपनी आस्था व्यक्त की। हर कोई भक्ति की भावनाओं में डूबा हुआ था। सामूहिक रूप से प्रसाद ग्रहण करते समय संघ परिवार ने आपसी सौहार्द, सहयोग और संगठनात्मक एकजुटता की मिसाल पेश की। यह क्षण अपने आप में अत्यंत भावनात्मक और आत्मीय रहा।
इस अवसर पर दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा— “भगवान विश्वकर्मा का पूजन हमें सदैव नई प्रेरणा देता है। उनके आशीर्वाद से संघ की प्रगति सुनिश्चित होगी और कर्मचारियों व उपभोक्ताओं का कल्याण भी होगा। संघ उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए लगातार आधुनिक तकनीक और नवीनतम मशीनरी का उपयोग कर रहा है।”

*दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि आज विश्वकर्मा पूजा के साथ साथ माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का भी जन्म दिन है, हम उसे भी धूमधाम के साथ मना रहे है, उन्होंने पीएम मोदी को बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की।*

सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा ने कहा धार्मिक आयोजन हमें कार्यस्थल पर भी परिवार जैसा माहौल बनाने की प्रेरणा देते हैं। जब सभी मिलकर पूजा, भजन और प्रसाद में सहभागी होते हैं, तो आपसी एकजुटता और भी मजबूत होती है।”
पूरे आयोजन के दौरान हवन, भजन और कीर्तन की मधुर गूंज ने वातावरण को दिव्यता से भर दिया। सभी उपस्थितजन भक्ति-भाव से अभिभूत होकर अपने संगठन और समाज की उन्नति के लिए मंगलकामनाएँ करते रहे।
इस भव्य पूजन में वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, प्रभारी प्रशासन/विपणन संजय सिंह भाकुनी, कारखाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राणा, पी. एंड आई. प्रभारी सुभाष बाबू, प्रभारी इंजीनियरिंग राजेंद्र दुम्का, प्रभारी स्टोर खलील अहमद, प्रभारी लैब रमेश आर्या, दिनेश कुलौरा ,प्रवीन कुमार ,हरीश पांडे ,मोहन पाठक,राजू सियाल,संतोष सिंह ,कमलेश ,सुरेश चन्द्र, देवेंद्र कुमार ,विनोद सुनाल, लाल सिंह बिष्ट, राजू रैकवाल सहित भारी संख्या में कर्मचारी और श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
*नैनीताल आँचल दुग्ध संघ का यह भव्य विश्वकर्मा पूजन हर किसी के लिए प्रेरणादायी और अविस्मरणीय अनुभव बन गया। यह दिन संघ परिवार के इतिहास में एक ऐसे अध्याय के रूप में दर्ज हो गया जिसने न केवल धार्मिक उल्लास और शांति का वातावरण बनाया, बल्कि संगठनात्मक एकता, आत्मीयता और प्रगति के संकल्प को भी सुदृढ़ किया।*

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here