Home उत्तरप्रदेश सुभाष कॉलोनी में हुआ मां भगवती का विशाल जागरण 

सुभाष कॉलोनी में हुआ मां भगवती का विशाल जागरण 

73
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर – बीती रात वार्ड नंबर 29 सुभाष कॉलोनी में मां भगवती का विशाल जागरण आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने दीप प्रज्वलित कर किया। जागरण के दौरान मां दुर्गा जागरण मंडली गदरपुर से पहुंचे भक्तों ने मां के सुंदर-सुंदर भजन सुना कर माहौल भक्तिमय कर दिया। सुभाष कॉलोनी स्थित मां मनोकामना वैष्णो देवी मंदिर में आयोजित जागरण में भजन गायकों ने मां मुरादे पूरी कर दे हलवा बाटूंगी ,चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, जैसी सुंदर-सुंदर भेंटे सुनाई ।जिसका श्रद्धालुओं ने पूरी रात आनंद लिया ।जागरण के संपन्न होने के बाद विशाल लंगर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चुघ ने कहा कि गत दिनो नवरात्र संपन्न हुए हैं और कई स्थानों पर जागरण का आयोजन किया जा रहा है। मां के जागरण से भक्तों में शक्ति का संचार होता है और मां सभी भक्तों के दुःखों का निवारण करती है। उन्होंने सफल जागरण पर आयोजकों को बधाई दी। इस दौरान दानपुर के ग्राम प्रधान मनदीप वर्मा, अध्यक्ष कमलपाल ,अमन पाल ,अजय पाल ,प्रदीप पाल ,जोगा सिंह, बबलू पाल ,जितेंद्र, हरेंद्र ,मदन, महिपाल ,विमल, अरविंद मिश्रा, वेद प्रकाश, राहुल, राजदीप पाल, विकास ,महेंद्र ,प्रमोद प्रजापति ,प्रिंस शर्मा, रमेश ठाकुर, गौरव ,सहदेव, नकुल, सचिन, अखिलेश, नितिन ,अनुज समेत तमाम लोग मौजूद थे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here