रंजीत संपादक
रुद्रपुर। 7 से 9 नवंबर तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट रूद्रपुर में प्रस्तावित राष्ट्रीय कुमाऊँनी भाषा सम्मेलन की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में पहुँच गई हैं। सम्मेलन की आयोजन समिति की बैठक सोमवार को भूरारानी स्थित पैरामाउंट एकेडमी में आयोजित की गई, जिसमें कार्यक्रमों की रूपरेखा और प्रबंधन को अंतिम रूप दिया गया। बैठक के बाद मीडिया प्रभारी डॉ. के.सी. चंदौला ने जानकारी दी कि यह तीन दिवसीय सम्मेलन कुमाऊँनी भाषा और संस्कृति के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी करेंगे। डॉ. चंदौला के अनुसार, इस आयोजन में कुमाऊँनी समाज की विभिन्न विधाओं साहित्य, संगीत, कला, रंगमंच, और लोकसंस्कृति से जुड़ी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही कुमाऊँनी भाषा के संरक्षण, संवर्धन और औपचारिक मान्यता की दिशा में सार्थक मंथन किया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट, कई विधायक, पूर्व विधायक, और राज्य के प्रतिष्ठित बुद्धिजीवी, साहित्यकार व समाजसेवी भी शिरकत करेंगे। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ तथा लोक कलाकार कुमाऊँनी गीत-संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देंगे। बैठक की अध्यक्षता भरत लाल शाह ने की तथा संचालन डॉ. ललित मोहन उप्रेती ने किया। इस अवसर पर आनंद सिंह धामी, लक्ष्मी चंद्र पंत, महेश चंद्र जोशी, बी.डी. भट्ट, नारायण सिंह सोलिया, जनार्दन पांडे, रमेश चंद्र जोशी, कुंदन भंडारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



















