रंजीत संपादक
राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय, किच्छा में आज सेल्फ-डिफेंस एवं फायर सेफ्टी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में छात्राओं को आत्मरक्षा और अग्नि सुरक्षा के गुर सिखाए गए।
कार्यक्रम में सेल्फ-डिफेंस कोच हैप्पी सिंह ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के महत्व और उसके व्यावहारिक प्रयोग के बारे में बताया। कोच हैप्पी सिंह 9वीं एडिशनल जूजित्सु एशियन चैम्पियनशिप, जॉर्डन में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने लगभग 120 से अधिक छात्राओं को आत्मरक्षा एवं सुरक्षा से संबंधित उपयोगी टिप्स दिए।
फायर सेफ्टी की टीम रुद्रपुर से पहुँची, जिसमें चालक उमेश हरड़िया, फायरमैन नवल प्रभात, फायरवूमन गौरी बागड़ी एवं फायरवूमन अंकिता पंत शामिल रहे। टीम ने आग लगने की स्थिति में स्वयं को सुरक्षित रखते हुए आग पर नियंत्रण करने के उपाय बताए तथा गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में प्रायोगिक प्रदर्शन (डेमो) भी करवाया।
इस प्रशिक्षण में न केवल छात्राएँ, बल्कि विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपा राठौर, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं भोजन माताएँ भी सम्मिलित हुईं। सभी ने फायर सेफ्टी एवं आत्मरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव सीखे।
प्रधानाचार्या ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण छात्राओं में आत्मविश्वास, सतर्कता और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी हैं।



















