रंजीत संपादक
संजय नगर वार्ड न० 11 मे पार्षद प्रतिनिधि मानवेन्द्र राय जी के द्वारा राशन डिपो मे जाकर राशन वितरण प्रक्रिया का स्थलीय निरीक्षण किया गया व मिलने वाली गेहूं व चावल की गुणवत्ता के साथ – साथ उपभोक्ता बायोमैट्रिक मशीन , राशन मापक यंत्र , राशन उपभोक्ता वितरण रजिस्टर का भी निरीक्षण किया गया , पार्षद प्रतिनिधि मानवेन्द्र राय जी के द्वारा डिपो संचालक को निर्देशित किया गया की राशन उपभोक्ता को राशन वितरण मे सदैव सरलीकरण रवैया अपनाया जाया I राजू मालिक सिद्धार्थ मालिक मुकेश कुमार



















