रंजीत संपदक
रुद्रपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता और चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के एमडी डॉ. केसी चंदौला ने केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड को खनन सुधारों के लिए 200 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे राज्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पारदर्शी और प्रभावी नेतृत्व में खनन सेक्टर पूरी तरह बदल गया है। डॉ. चंदौला के अनुसार, जहां पहले खनन राजस्व 300 करोड़ रुपये सालाना तक सीमित था, वहीं धामी सरकार की सख्त निगरानी और सुधारवादी कदमों से यह बढ़कर 1200 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। खनन सुधारों में उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान मिला है, जो इस बात का प्रमाण है कि राज्य सरकार ने केंद्र की ओर से निर्धारित 7 में से 6 प्रमुख सुधार समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लागू किए हैं। डा. चंदौला ने कहा कि पूर्व सरकारों के कार्यकाल में अव्यवस्था और भ्रष्टाचार के चलते खनन क्षेत्र हमेशा कमजोर माना जाता था, लेकिन धामी सरकार ने इसे राज्य की सबसे बड़ी राजस्व इकाई में बदल दिया। कहा कि खनन सुधारों से न केवल सरकारी खजाना मजबूत हुआ है, बल्कि लोगों को सस्ती निर्माण सामग्री और रोजगार के अवसर भी मिले हैं। डा. चंदौला ने कहा कि पारदर्शी नीतियों और साफ नीयत के कारण सीमित संसाधनों वाला पहाड़ी राज्य भी राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धियाँ हासिल कर सकता है।




















