Home उत्तराखण्ड विधायक शिव अरोड़ा को भेजा मानहानि का लीगल नोटिस 

विधायक शिव अरोड़ा को भेजा मानहानि का लीगल नोटिस 

162
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर। किच्छा रोड स्थित भूखंड पर हुए घटनाक्रम के मामले में केपी गंगवार ने विधायक शिव अरोड़ा को मानहानि के मामले का लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि या तो विधायक शिव अरोड़ा लिखित में माफी मांगे नहीं तो मानहानि का दूसरा मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। माननीय न्यायालय की अवमानना का एक मुकदमा पूर्व में ही विधायक शिव अरोड़ा व अन्य के विरुद्ध दर्ज हो चुका है। भेजे गए लीगल नोटिस में कहा गया है कि 21 दिसंबर 2025 को विधायक शिव अरोड़ा ने सैकड़ो लोगों के साथ जाकर केपी गंगवार के भूखंड एवं चंद्र देव मंदिर के नीचे बने कमरे पर जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास किया तथा भाईचारा एकता मंच की सचिव काजल गंगवार के साथ बुरी तरह से मारपीट कराई साथ-साथ मंदिर पर रहने वाले पुजारी के साथ भी मारपीट की गई और विधायक शिव अरोड़ा द्वारा सार्वजनिक रूप से के पी गंगवार के विरुद्ध अनर्गल शब्दों का इस्तेमाल किया गया जो तमाम समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ। इस घटना से जहां एक और माननीय न्यायालय के आदेश की अवमान ना हुई वही के पी गंगवार की सामाजिक प्रतिष्ठा को भी धूमिल किया गया है विधायक शिव अरोड़ा के साथ जाकर मारपीट करने वालों की अब वीडियो के माध्यम से पहचान की गई तो एक राजीव कुमार पुत्र नुक्ता प्रसाद निवासी डिव डिवा बिलासपुर उत्तर प्रदेश एक उसका भाई तथा कई अन्य उत्तर प्रदेश के निवासी थे जिन्होंने काजल गंगवार व पुजारी के साथ बुरी तरह से मारपीट की तथा लूटपाट की। पूरे मामले की लिखित में शिकायत पूर्व से ही की जा चुकी है जो मुकदमा अभी तक पुलिस ने दर्ज नहीं किया है उस मामले को भी माननीय न्यायालय के समक्ष रखा जाएगा

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here