Home उत्तरप्रदेश अगस्त क्रांति दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि

अगस्त क्रांति दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि

81
0
Google search engine

रंजीत संपादक

नारायणपुर तिराहा** – आज अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक नारायणपुर तिराहे पर आयोजित समारोह में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला और भाजपा जिला प्रभारी पुष्कर काला ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण करने के बाद कीर्ति स्तंभ पर पुष्प चक्र अर्पित कर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। गौरांग शिक्षा मंदिर कनकपुर के बच्चों ने स्वास्तिक मंत्र एवं संस्कृत में राष्ट्रगान गाकर अपनी प्रस्तुति दी।

समारोह के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा, “अगस्त क्रांति दिवस भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण मोड़ था, जब महात्मा गांधी के नेतृत्व में ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ का नारा गूंज उठा था। यह आंदोलन भारतीय जनता की अविचलित इच्छाशक्ति और ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त करने की दृढ़ संकल्पना का प्रतीक है। हम आज उन वीर सपूतों को नमन करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई।”

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा, “यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हमारी आजादी कोई उपहार नहीं है, बल्कि यह अनगिनत बलिदानों का परिणाम है। आज का यह श्रद्धांजलि समारोह उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों की याद में है जिन्होंने अपने जीवन की आहुति दी। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनके सपनों का भारत बनाएं।”

भाजपा जिला प्रभारी पुष्कर काला ने कहा, “अगस्त क्रांति दिवस भारतीय इतिहास में एक स्वर्णिम पन्ना है। इस दिन, देशभर में लाखों लोगों ने स्वतंत्रता की ज्वाला को प्रज्वलित किया था। आज, हम उन सभी वीरों को नमन करते हैं और संकल्प लेते हैं कि हम उनकी कुर्बानियों को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।”

इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्र के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी शामिल हुए और सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति अपना कृतज्ञता भाव व्यक्त किया।

समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ खड़े होकर देशभक्ति की भावना को संजोया। यह दिवस हमें न केवल स्वतंत्रता संग्राम के महत्व को याद दिलाता है, बल्कि हमारे कर्तव्यों का भी बोध कराता है कि हम अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें और इसे एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने में योगदान दें।
अगस्त क्रांति दिवस का यह आयोजन हमें याद दिलाता है कि स्वतंत्रता के लिए हमारा संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है। हमें अपने राष्ट्र की उन्नति और विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहना होगा और स्वतंत्रता की उस मशाल को हमेशा जलाए रखना होगा, जो हमारे पूर्वजों ने जलायी थी।

वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी जय गोविंद मानिक एवं टेंगरी यादव को मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के पश्चात नारायणपुर खेल मैदान में एक पेड़ मां के नाम के तहत मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी, जिला प्रभारी पुष्कर काला एवं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने एक-एक पौधा रोपित किया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सम्मानित नागरिकों को पंडित राम सुमेर शुक्ला मेमोरियल फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से एक-एक पौधा भेंट किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी के साथ-साथ भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह, ग्राम प्रधान दीपक मिश्रा, ग्राम प्रधान अजय साहनी, ग्राम प्रधान जोगिंदर सिंह जिंदू, ग्राम प्रधान चंद्रप्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान अशोक कुमार, ग्राम प्रधान शमीम अहमद, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज पाठक, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश प्रताप सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेंद्र गौतम, जिला पंचायत सदस्य बंटी खुराना, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मराज जायसवाल, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष मूलचंद राठौर, कुलदीप बग्गा, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, ग्राम प्रधान इकबाल अहमद, नारायण पाठक, दीपक मिश्रा, नवल किशोर तिवारी, आदेश मिश्रा, रमेश पाठक, मोहित मिश्रा, श्रीकांत सिंह, अंकित पाठक, त्रिलोकी सिंह, सुरेश शाही, अभिजीत पाठक, शशिकांत शर्मा, करुणाकर मिश्रा, उदय शंकर तिवारी, अभय मिश्रा, त्रिभुवन सिंह, अरुण मणि तिवारी, मोहित सिंह, मयंक तिवारी, विपिन मिश्रा, अखिलेश यादव, संजीव पांडे, सैयद इफ्तार हुसैन, राजेश तिवारी, धीरेंद्र मिश्रा, निर्भय तिवारी, कृष्ण कंधा तिवारी, प्रेम श्रीवास्तव, मुन्ना तिवारी, राज गगनेजा, नरेंद्र ठुकराल, अमित मदन, बंटी खुराना, बिट्टू हूंदीया, धीरज सिंह, राजेश कश्यप, इकबाल अहमद, रामकुमार पांडे, रामू चतुर्वेदी, अजय साहनी, जितेंद्र गौतम, आशीष केसरी, बलजीत गाबा, राकेश सिंह, अनिल चौहान, रजत दिक्षित, नीरज द्विवेदी, महामाया मिश्रा, नवनीत मिश्रा, गुड्डू सिंह, प्रमोद गुप्ता, धर्मराज जायसवाल, गफ्फार खान, अनुज पाठक, सनी कुमार, रामकिशन कोली, सर्वेश कुमार, रविकांत वर्मा, संजीव कुमार सिंह, पंकज पांडे, इकराम हुसैन, जोगिंदर सिंह जिंदू, प्रमोद मित्तल, मनीष मित्तल, मूलचंद राठौर, कुलदीप बग़गा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here