Home उत्तराखण्ड काशीपुर क्षेत्र के घरों में हुई चोरी का ऊधम सिंह नगर पुलिस...

काशीपुर क्षेत्र के घरों में हुई चोरी का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा।

139
0
Google search engine

रंजीत संपादक

सुनील कश्यप पुत्र हरिओम कश्यप निवासी मौहल्ला पक्काकोट काशीपुर जनपद ऊधमसिंह नगर द्वारा थाना हाजा पर तहरीरी सूचना दी कि दिनाक 25-26-06-2024 की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा रात्रि में घर के ताले तोडकर घर में घुसकर घर से सोने चादी के जेवरात चोरी करने बावत तहरीरी सूचना दी ।वादी सुनील कश्यप की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु०एफआईआर नम्बर 313/2024 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, उधमसिहं नगर की अध्यक्षता में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय, प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीमों का गठन किया गया।

घटना का अनावरण -* घटना की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के आदेशानुसार चोरी के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर गठित पुलिस टीम के द्वारा सुरागरसी / पतारसी करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे लगभग 200-250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया जिसमें एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आये। मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर UK06AK2197 के स्वामी से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को ओएलएक्स पर 05 वर्ष पूर्व बेच दी थी । इसी क्रम में अन्य 04 क्रेतागण / विक्रेतागण से उक्त मोटर साईकिल के सम्बन्ध में जानकारी करने पर अंकित मिश्रा उर्फ सोनू पुत्र राकेश निवासी भूरारानी रूद्रपुर ज्ञात हुआ । अभियुक्त अंकित मिश्रा उर्फ सोनू के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी जो काफी दिन से अपने घर से फरार चल रहा था। दिंनाक 17-08-2024 को कोतवाली काशीपुर के नौगजा मजार के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त अंकित मिश्रा उर्फ सोनू पुत्र राकेश निवासी भोजपुर पोस्ट शाहपुर खितौआ थाना कटरा जिला शाहजहापुर उ०प्र० व शुभम उर्फ आदित्य उर्फ नामदेव पुत्र रमेश निवासी 24 फुटा रोड दादरी थाना दादरी जिला गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल तथा चोरी का माल बरामद किया गया। अभियुक्तगण शातिर किस्म के नकबजनी कर चोरी करते हैं, जिनके द्वारा पूर्व में भी कई बार चोरी की गयी है व चोरी के मामलों में जेल जा चुके है। प्रथम दृष्टया पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनों जुआ व ऑनलाईन जुआ खेलने के आदि हैं जब हमारे पास पैसे खत्म हो जाते हैं तो घरों में चोरी करते हैं व चुराये हुये सामान को बेचकर ऑनलाईन जुआ खेलकर अपना शौक पूरा करते हैं।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here