Home उत्तराखण्ड भ्रष्टाचारियों पर उधम सिंह नगर पुलिस का कडा प्रहार,… पत्रकार गिरफ्तार

भ्रष्टाचारियों पर उधम सिंह नगर पुलिस का कडा प्रहार,… पत्रकार गिरफ्तार

43
0
Google search engine

रंजीत संपादक

दिनांक – 13-08-2024 को वादिनी फूलबी पत्नी मोहम्मद शानू, वार्ड न 13, दूधियानगर रेशमबाडी थाना रूद्रपुर, जिला उधम सिंह नगर की तहरीर के आधार पर उसके प्लाट के सम्बन्ध में कोई आपसी मतभेद होने के कारण लालपुर किच्छा निवासी संतोख सिंह पुत्र संता सिंह निवासी लालपुर किच्छा उधम सिंह नगर से उसका विवाद चल रहा था वादिनी मुकदमा द्वारा एक प्लॉट क्रय किया था जिसका पूर्ण भुगतान वर्ष 2022 में कर दिया गया था परन्तु संतोख सिंह द्वारा टालमटोली कर ना तो प्लॉट की रजिस्ट्री की गयी और ना ही कब्जा दिया जा रहा था। इसी बीच व्यक्ति शादाब खाँ पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी आवास विकास जो स्वयं को पत्रकार बताता है ने हमसे सम्पर्क कर कहा मैं पत्रकार हूँ पुलिस में कई अधिकारियों से मेरी पहचान है तुम मुझे 40000 रूपये दोगे तो मैं पुलिस वालों से संतोख सिंह पर दबाव बनवाकर तुम्हारे प्लॉट की रजिस्ट्री करवाकर तुम्हे प्लॉट का कब्जा दिला दूँगा। वादिनी से अभियुक्त द्वारा शादाब द्वारा आवास विकास स्थित कार्यालय में उसे 19000 रूपये नकद दिये और बाकी रकम काम हो जाने के बाद में देना तय हुआ। पैसे देते समय मैनें वीडियो बनायी थी जो वादिनी द्वारा उपलब्ध करायी गयी जिसके आधार पर थाना ट्रांजिट कैम्प पर मुकदमा अपराध संख्या – 213/2024 अन्तर्गत धारा 384 भादवि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उप निरीक्षक अरविन्द बहुगुणा द्वारा की जा रही थी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त शादाब उपरोक्त की तलाश की गयी किन्तु वह गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य संकलन, गवाही गवाहान के आधार पर धारा – 504/506 भादवि की वृद्धि करते हुए आज दिनांक 14-08-2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शादाब हुसैन पुत्र स्व० अब्दुल रज्जाक निवासी आवास विकास शिव शक्ति मन्दिर के पास थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद – उधम सिंह नगर को विलासपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

👉शादाब हुसैन पुत्र स्व० अब्दुल रज्जाक निवासी आवास विकास शिव शक्ति मन्दिर के पास थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधम सिंह नगर

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here