Home उत्तरप्रदेश दिशा भ्रमित ना हो युवा, तस्लीम जहां हत्याकांड आंदोलन को दें धार—-,के...

दिशा भ्रमित ना हो युवा, तस्लीम जहां हत्याकांड आंदोलन को दें धार—-,के पी गंगवार

173
0
Google search engine

रंजीत संपादक
रुद्रपुर। सीबीआई जांच की मांग को लेकर चल रहा तस्लीम जहां हत्याकांड का आंदोलन अब उबाल पर आ चुका है इसलिए युवा इधर-उधर दिशा भ्रमित ना हो।इस मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष माफी मांग चुके हैं वहीं कांग्रेस नगर अध्यक्ष द्वारा ही पीड़ित परिवार के घर जाकर सबसे पहले इस आंदोलन को शुरू किया गया था युवा शक्ति किसी के बहकावे में ना आए और इस समय आंदोलन पर ध्यान दें उक्त विचार भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में कहे श्री गंगवार ने कहा कि कांग्रेस ने ही सबसे पहले तस्लीम जहां हत्याकांड आंदोलन की शुरुआत की थी कांग्रेस नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा सबसे पहले पीड़ित परिवार के घर जाकर मिले थे और प्रदेश अध्यक्ष श्री करण माहरा जी से पीड़ित परिवार की बात कराई थी वही पहला बयान भी कांग्रेस की ओबीसी समाज की वरिष्ठ नेता काजल गंगवार द्वारा दिया गया था और सीबीआई जांच की मांग की गई थी।पुलिस तो पहले ही इस मामले का खुलासा कर पूरे मामले में पर्दा डाल चुकी थी अब तमाम संगठन इस आंदोलन को धार दे रहे हैं तो युवा शक्ति जिला अध्यक्ष,,नगर अध्यक्ष का विरोध प्रदर्शन कर अपनी शक्ति खराब ना करें बल्कि एकजुट होकर सरकार से सीबीआई जांच की मांग करने में अपनी शक्ति दिखाएं जिला अध्यक्ष इस मामले में माफी मांग चुके हैं और माफी मांग लेना उनकी सबसे बड़ी उदारता है युवा शक्ति किसी के बहकावे में ना आए और एक साथ मिलकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाएं कांग्रेस कार्यकर्ता या पदाधिकारी के आपसी विवाद पर बाद में भी बात की जा सकती है

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here