Home उत्तराखण्ड जिलाधिकारी नैनीताल ने 👉तहसील में अनियमितताएं पाए जाने पर 👉 की यह...

जिलाधिकारी नैनीताल ने 👉तहसील में अनियमितताएं पाए जाने पर 👉 की यह कार्यवाही

170
0
Google search engine

अजय अनेजा 👉 ब्यूरो चीफ 👉 हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल ने तहसील हल्द्वानी में अनियमितता मिलने पर तहसीलदार मनीषा बिष्ट को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए उनका स्थानांतरण कर दिया है। इसके साथ ही सुपरवाइजर कानूनगो अशरफ अली के निलंबन की संस्तुति की है। एक और अधिकारी पर भी गाज गिरी है। जिला प्रशासन की यह कार्रवाई कुमाऊं कमिश्नर व सीएम सचिव दीपक रावत के निरीक्षण में तहसील हल्द्वानी में अनियमितताएं पकड़ने के दूसरे दिन बुधवार को की गई है। उन्होंने डीएम को जांच के निर्देश दिए थे।
बुधवार को सूचना विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार डीएम वंदना ने जून में वार्षिक निरीक्षण के दौरान भी तहसील के कार्यों में गंभीर अनियमितताएं पाई थीं, जिस पर उन्हें चेतावनी दी थी, लेकिन सुधार न होने पर यह कार्रवाई की गई है। तहसील हल्द्वानी में कार्यरत सर्वे कानूनगो अशरफ अली को अवमुक्त कर उनके मूल जिला ऊधम सिंह नगर भेज दिया गया है। साथ ही उनके निलंबन की
संस्तुति भी नियुक्ति अधिकारी, जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को प्रेषित की है। वहीं लंबे समय से हल्द्वानी तहसील में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट का भी स्थानांतरण कर दिया गया है।
इधर जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी की तहसीलदार मनीषा बिष्ट को धारी के साथ ही खनस्यू का अतिरिक्त प्रभार दिया है। लालकुआं के साथ ही नैनीताल का अतिरिक्त प्रभार देख रहे कुलदीप पांडे को हल्द्वानी का तहसीलदार बनाया गया है। धारी की तहसीलदार पूजा शर्मा को लालकुआं के साथ ही नैनीताल, रामगढ़ के अलावा विशेष भूमि अध्याप्ति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here