अजय अनेजा 👉 ब्यूरो चीफ 👉 लालकुआं 👉 आनन्द गोपाल सिंह बिष्ट हो सकते हैं 2027 में लालकुआं विधानसभा के दावेदार —- सूत्र
बिंदुखत्ता के वरिष्ठ समाजसेवी और विवेकानंद यूथ अवार्ड, तथा साहित्य और समाजसेवा के लिए अनेकों पुरस्कारों से सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी आनंद गोपाल सिंह बिष्ट 2027 में विधानसभा के उम्मीदवार हो सकते हैं। आनंद गोपाल सिंह बिष्ट किशोरावस्था से ही समाज सेवा में रहे और बिंदुखत्ता क्षेत्र के लिए उन्होंने बहुत से सामाजिक काम किए। जो आने वाली पीढियां के लिए भी प्रेरणादायक हैं। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में हुए यूकेडी की ओर से 56 लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं। बताते चले की किशोरावस्था से ही आनंद गोपाल सिंह बिष्ट एक पैर से विकलांग होने के बाद भी समाज सेवा में संलग्न हो गए थे और उन्होंने अपने प्रयासों से बिंदुखत्ता क्षेत्र में पहली बार विधायक निधि लाकर बिंदुखत्ता क्षेत्र के विकास का मार्ग खोला था। उनके द्वारा सराहनीय काम करने पर उन्हें विवेकानंद यूथ अवार्ड 1995, जनपदीय युवा पुरस्कार 1996, अवंतिका पीस अवॉर्ड नई दिल्ली, पत्रकार शिरोमणि सम्मान भागलपुर बिहार, देव सुधा अलंकरण पिथौरागढ़, शहीद दर्जनों पुरस्कारों से उन्हें पुरस्कृत किया गया है। बिंदुखत्ता क्षेत्र से अवैध खनन का खात्मा उन्हीं के कारण हुआ, एक पैर से विकलांग होने के बावजूद उनके अदम्य साहस के कारण उन्हें एक दबंग नेता के रूप में जाना जाता है, साफ़गोई और अपनी ईमानदारी के कारण भी वे क्षेत्र में जाने पहचाने जाते हैं। इस क्षेत्र में आज तक जो काम कोई ना कर सका वह काम भी उन्होंने कर दिखलाया सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिलकर प्रदूषण के खिलाफ उन्होंने लड़ाई लड़ी और इस पर कामयाबी हासिल की तथा घोड़ा नाला क्षेत्र के लिए पेयजल टंकी लगाने सहित पांच अन्य मांगों पर सेंचुरी प्रशासन से समझौते पर हस्ताक्षर करवाए।
सूत्रों के अनुसार इन दोनों उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता लगातार आनंद गोपाल सिंह बिष्ट के संपर्क में है जिस राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तराखंड क्रांति दल 2027 के चुनाव मैदान में उन्हें अपना प्रत्याशी बन सकता है।