Home अन्य हल्दुचौड़ 👉 लाल बहादुर शास्त्री में दीपक बने अध्यक्ष

हल्दुचौड़ 👉 लाल बहादुर शास्त्री में दीपक बने अध्यक्ष

150
0
Google search engine

अजय अनेजा 👉 ब्यूरो चीफ 👉 हल्दुचौड़ 👉 लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव परिणाम घोषित हो गए। अध्यक्ष पद पर दीपक ने करीबी मुकाबले में योगेश को हराकर जीत हासिल की।
घोषित परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद पर दीपक को 366 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंदी योगेश को 351 मत प्राप्त हुए। छात्रा उपाध्यक्ष पद पर ईशा ने एकतरफा बढ़त बनाते हुए 486 मतों के साथ जीत दर्ज की, वहीं पूनम को 205 मत मिले।
सचिव पद पर यशपाल ने 431 मत पाकर विजय प्राप्त की, जबकि अक्षय को 242 वोटों पर संतोष करना पड़ा। संयुक्त सचिव पद पर गौरव ने 434 मत हासिल कर सागर (235 मत) को पराजित किया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर प्रतिभा ने कड़े मुकाबले में 354 मत पाकर जीत दर्ज की, जबकि नितिन को 346 मत मिले।
परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में उल्लास का माहौल देखने को मिला। पूरे दिन महाविद्यालय परिसर में उत्साह और नारों की गूंज बनी रही।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here