अजय अनेजा 👉 ब्यूरो चीफ 👉 लालकुआं 👉 बिंदुखत्ता 👉 हल्दुचौड़ 👉 नैनीताल 👉 नियमों को ठेंगा दिखाते डग्गामार वाहन और परिवहन विभाग है कि उसकी नींद ही नहीं खुलती ऑटो वाले टुकटुक वाले थ्री व्हीलर वाले विक्रम एवं टेंपो वाले कितनी ही सवारियां लेकर लालकुआं पंतनगर हल्दुचौड़ बिंदुखत्ता रुद्रपुर किच्छा की सड़कों पर दौड़ते हुए खुलेआम नजर आते हैं जिन वाहनो तीन सवारी की परमिशन है
- उनमें भेड़ बकरी की तरह सवारियां ठुस दी जाती है और लापरवाही होते ही आए दिन वाहन दुर्घटना में सैकड़ो लोग अपनी जान गवा चुके हैं लेकिन परिवहन विभाग क्यों आंखें मुंदे बैठा है लालकुआं रेलवे स्टेशन चौराहा हो या कोतवाली के सामने का चौराहा हो यह विक्रम और थ्री व्हीलर वाले सड़कों पर हाले दिल से खड़े रहते हैं जिससे आने-जाने वाले लोगों को निकालने की जगह तक नहीं मिलती वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई प्रतिष्ठित स्कूलों के वाहन भी नियमों को ताक पर रखकर भेड़ बकरियों की तरह स्कूली बच्चों को भरकर सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं लेकिन प्रशासन एवं परिवहन विभाग के कानों पर जु तक नहीं रेंगती कहीं ऐसा तो नहीं यह सब परिवहन विभाग की मिली भगत से चल रहा हो या फिर किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में बैठा है परिवहन विभाग सोचनीय ह प्रश्न ?



















