अजय अनेजा 👉 ब्यूरो चीफ 👉 लालकुआं 👉 बिंदुखत्ता 👉 लालकुआं। गत 28 अक्टूबर को रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में मंदिर में दर्शन के लिए गई पार्वती देवी के एक सप्ताह बाद तक घर नहीं पहुंचने के चलते परिजनों की चिंताएं बढ़ गई है, वहीं उन्होंने मामले की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए पुलिस प्रशासन से उनकी खोजबीन करने की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 28 अक्टूबर को बिंदुखत्ता के गोकुलधाम विकासपुरी नंबर दो निवासी पार्वती देवी पत्नी स्वर्गीय मंगल सिंह उम्र 70 वर्ष घर से चित्रशिला घाट मंदिर में दर्शन के लिए गई थी जो कि आज तक वापस नहीं लौटी है, जिससे विभिन्न प्रकार की आशंकाओं एवं चिंता के चलते उनके परिजनों ने स्थानीय कोतवाली में पार्वती देवी की गुमशुदगी दर्ज कराई है, इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस ने वृद्धा की खोजबीन के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
फाइल फोटो- पार्वती देवी



















