
अजय अनेजा 👉 ब्यूरो चीफ 👉 लालकुआं 👉 लालकुआं से बेंगलुरु के लिए सीधी रेल सेवा की सौगात, सांसद अजय भट्ट ने दिखाई हरी झंडी
लालकुआं। कुमाऊं क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में लालकुआं से बेंगलुरु तक चलने वाली नई रेलगाड़ी को आज औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉ. मोहन बिष्ट सहित अन्य जनप्रतिनिधि संयुक्त रूप से उपस्थित रहे।
रेल सेवा के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने इसे उत्तराखंड, विशेषकर कुमाऊं मंडल के लिए “मील का पत्थर” बताया। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि यह ट्रेन न केवल रोजगार, शिक्षा और व्यापार के लिए दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी, बल्कि उत्तराखंड और बेंगलुरु जैसे प्रमुख महानगर के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेगी।
विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्र की जनता लालकुआं से दक्षिण भारत के लिए सीधी रेल सेवा की मांग कर रही थी, जिसे आज पूरा किया गया है। इससे छात्र, आईटी सेक्टर में कार्यरत युवा और व्यापारी वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा।
इस मौके पर उत्तराखंड जागरण से बातचीत करते हुए सांसद अजय भट्ट ने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय का आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में भी उत्तराखंड को रेल, सड़क और हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि लालकुआं जंक्शन को एक महत्वपूर्ण रेल हब के रूप में विकसित करने के प्रयास जारी रहेंगे।
नई ट्रेन के शुभारंभ से क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, रेल यात्री एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनता ने इस पहल को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
— उत्तराखंड जागरण





















