अजय अनेजा 👉 ब्यूरो चीफ 👉 लालकुआं 👉 लालकुआं। काशीपुर से ट्रेन द्वारा अवैध कच्ची शराब ला रहे शराब तस्कर रेलवे पुलिस एवं सीआईबी को देखकर कच्ची शराब से भरी कच्ची शराब से भरी बोरी प्लेटफार्म में छोड़कर फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर को लगभग 2:30 बजे काशीपुर से आ रही ट्रेन से कच्ची शराब से भरी बोरी लेकर उतरे शराब तस्करों की नजर प्लेटफार्म में गस्त कर रहे आरपीएफ एवं सीआईबी के गश्ती दल पर पड़ गई, जिसके बाद उक्त तस्कर प्लेटफार्म नंबर 5 के बेंच के नीचे शराब को छुपा कर फरार हो गए, तस्करों के फरार हो जाने के बाद अपराध और आसूचना शाखा के उपनिरीक्षक कृष्ण वीर सिंह, कांस्टेबल सुमेर चंद तथा महिला कांस्टेबल पुष्पा जोशी आरपीएफ पोस्ट लालकुआं ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 5 पर यात्री बैच के नीचे एक लावारिस रखी प्लास्टिक बोरी में लगभग 118 पाउच कच्ची देशी शराब जब्त की गई। इसके बाद मामला पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उप निरीक्षक कृष्ण वीर सिंह ने बताया कि फरार शराब तस्करो की तलाश में उनकी टीम छानबीन कर रही है, तथा बरामद की गई कच्ची शराब जप्त कर दी गई है।
फोटो परिचय- लालकुआं स्टेशन में जप्त की गई कच्ची शराब के साथ सुरक्षा बल के जवान
            


















