रंजीत सम्पदक
पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार व पुलिस रुद्रपुर के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पन्त नगर महोदय के दिशानिर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान क्रेकडाउन के अन्तर्गत थाना दिनेशपुर पुलिस ने आज को चोरी की योजना बनाते हुये 02 अभियुक्तो को प्लानटेशन के पास गीता कालोनी के पास से 02 अभियुक्त आकाश विश्वास पुत्र स्व0 बबलू विश्वास निवासी वार्ड न0-04 थाना दिनेशपुर व इन्द्रजीत राय पुत्र परमथ पाय निवासी प्लान्टेशन थाना दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर* को 01 नाजायज चाकू व चोरी करने व ताले तोड़ने के लिये प्रयुक्त 01 सरिया के साथ गिरफ्तार किया ।