Home अपराध गांजे की तस्करी कर रहे फर्जी वकील सहित 02 शातिर नशा तस्कर...

गांजे की तस्करी कर रहे फर्जी वकील सहित 02 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

143
0
Google search engine

रंजीत संपादक

ऊधम सिंह नगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध नशा तथा नशे के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था । इसी क्रम में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधमसिंहनगर व कोतवाली रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 20.05.2025 को चैकिंग के दौरान खुशी इनक्लेब भूरारानी रुद्रपुर पर अभियुक्तगण क्रमशः       1-दीपांकर विश्वाश पुत्र दिलीप विश्वाश        2- घनश्याम पुत्र हेत लाल को कार इटॉस HR-51-AP-3478 रंग-ग्रे को रोक कर चैक करने पर कार की डिग्गी से 47.570 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। अभियुक्तगण के कब्जे से गांजा बरामद होने पर उसे धारा 8/20/60 NDPS ACT के अंतर्गत समय-09.35 बजे गिरफ्तार कर थाना रुद्रपुर में FIR NO- 234/2025 धारा 8/20/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया।

अभियुक्तगण से बरामद गांजे के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर प्राप्त हुई निम्न जानकारी -गांजा लेने के लिए हम तीनों लोग दिनांक-14/5/25 को घनश्याम (फर्जी वकील) की कार संख्या- HR51AP-3478 से रुद्रपुर से छत्तीसगढ लेने गये थे , गांजा लेकर दिनांक-17/5/2025 को उडीसा से निकले तथा दिनांक-20/5/2025 को रुद्रपुर पहुचें। रमेश साहनी उर्फ पेन्टर ग्राहक लेने के लिए गया था हम लोगों को ट्राजिस्ट कैम्प में मिलने को कहा था हम ट्रांजिट कैम्प जा रहे थे खुशी इन्क्लेब पर पकड लिया । हम लोग गांजा मलखानगिरी उड़ीसा से सस्ते दामों में लाकर रुद्रपुर व उसके आस पास के क्षेत्र में महगे दामों में बेचते है। पिछले कुछ ,समय से हम तीनो मिलकर उडीसा से गांजा तस्करी का काम कर रहे है इनमें से दीपांकर गाडी चलाता है घनश्याम फर्जी वकील बनकर गांजे को उडीसा से रुद्रपुर पहुंचाने की जिम्मेदारी लेता है तथा रमेश साहनी उर्फ पेन्टर रुद्रपुर व उसके आस पास के क्षेत्र में महंगे दामों में बेचता है । जो मुनाफा होता है हम तीनो आपस में बाट लेते है। घनश्याम पेशे से वकील है उडीसा से गांजा लाते समय वकील की ड्रेश पहनकर गाडी में आगे बैठ जाता है तथा कोर्ट से सम्बन्धित फाइलों को कार की डेशबोर्ड तथा पिछली सीट पर फैला देता है जिससे की चैकिंग होने पर किसी को शक न हो । गाडी की डिग्गी के नीचे घनश्याम (फर्जी वकील) ने गांजा छुपाने के लिए एक चेम्बर बना रखा है गांजे को खरीदने में रमेश साहनी उर्फ पेन्टर का ही पैसा लगा है

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here