रंजीत संपादक
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा महोदय के निर्देशानुसार जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम व ओवरलोडिंग/ओवर हाइट व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध चलाये* जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों ,चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में वृहद स्तर पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 200 से अधिक चालान किए गए तथा 17 वाहनों को सीज किया गया तथा ओवरलोडिंग में 17 चालान व ओवरहाइट में 09 चालान किए गए । अभियान के दौरान यातायात के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।