Home उत्तराखण्ड ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा शान्ती व्यवस्था भंग करने पर 4 अभियुक्तो...

ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा शान्ती व्यवस्था भंग करने पर 4 अभियुक्तो को गिऱफ्तार किया गया

103
0
Google search engine

रंजीत संपादक

पुलिस अधीक्षक  द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार दिनांक-20/10/2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर/श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर महोदय के दिशा-निर्देशन मे  प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा शान्ती व्यवस्था भंग करने पर 4 अभियुक्तो को गिऱफ्तार किया गया

घटना का साराश       दिनाक 20/10/2025 को 1-शिवम पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी रॉक जिम वाली गली थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 21 वर्ष 2. सुमित कुमार पुत्र त्रिवेणी सहाय निवासी गोविन्द नगर गली न0 12 थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधमसिंह उम्र 20 वर्ष गिरफ्तारी का स्थान – रॉक जिम वाली गली समय 02.40 बजे उपरोक्त दोनो ही अभियुक्त गण आपस मे एक दूसरे के साथ गाली गलोज कर रहे थे और दिनाक 20/10/2025 को ही एक अन्य मामले मे   जतिन पुत्र राकेश उम्र 21 वर्ष 2-सुमित पुत्र राकेश उम्र 19 वर्ष निवासीगण मोदी मोदनीपुर थिराना , थाना मतलोडा जिला -पानीपत ,हरियाणा हाल निवासी रविदास मन्दर के सामने वाली गली जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प ऊधमसिंहनगर उपरोक्त दोनो ही अभियुक्त के विरुद्ध सूचना मिली की यह दोनो रविदास मन्दिर के सामने वाली गली में नशे में आने-जाने वाले व्यक्तियो पर पटाखे छोड रहे है गिरफ्तारी का स्थान- रविदास मन्दिर के सामने वाली गली समय -17.10 बजे पर पुलिस के द्वारा मौके पर जाकर समझाने का प्रयास किया गया तो यह आमदा फौजदारी हो गयी     उपरोक्त दोनो ही पक्षो को पुलिस पार्टी के द्रारा आपस समझाने बुझाने का प्रयास किया गया है दोनो ही पार्टीयो के द्वारा शान्ती व्यवस्था भग किये जाने के कारण धारा 170 BNSS में गिरफ्तार किया गया सभी अभियुक्त गणो को आज माननीय न्ययालय मे पेश किया जायेगा

गिरफ्तार व्यक्तियो का विवरण

1. शिवम पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी रॉक जिम वाली गली थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 21 वर्ष

2. सुमित कुमार पुत्र त्रिवेणी सहाय निवासी गोविन्द नगर गली न0 12 थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधमसिंह उम्र 20 वर्ष

3- जतिन पुत्र राकेश उम्र 21 वर्ष निवासी मोदी मोदनीपुर थिराना , थाना मतलोडा जिला -पानीपत ,हरियाणा हाल निवासी रविदास मन्दर के सामने वाली गली जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प ऊधमसिंहनगर

4-सुमित पुत्र राकेश उम्र 19 वर्ष निवासी मोदी मोदनीपुर थिराना , थाना मतलोडा जिला -पानीपत ,हरियाणा हाल निवासी रविदास मन्दर के सामने वाली गली जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प ऊधमसिंहनगर

 

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here