रंजीत सम्पदक
उधमसिंहनगर पुलिस व प्रशासन द्वारा आगामी ईद को सकुशल सम्पन्न करने हेतु अमन चैन कमेटी की मीटिंग डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर श्री उदय राज सिंह और एसएसपी उधमसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टीसी महोदय ने त्यौहार को सौहार्दपूर्वक व शांतिपूर्ण ढंग से मानने का आह्वान किया। एसएसपी महोदय ने कहा कि त्यौहार को त्यौहार रजिस्टर के अनुरूप व पूर्व की भांति ही मनाया जाए। उन्होंने का कि किसी भी प्रकार की नई परम्परा शुरू करने की अनुमति नहीं है।उन्होंने कहा कि कुर्बानी के लिए पूर्व निर्धारित स्थानों व रास्तों का ही उपयोग किया जाए। कुर्बानी खुले स्थान पर न की जाए, कुर्बानी स्थल को चारों ओर से कवर किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो। उन्होंने कहा कि माहौल को खराब करने वाली किसी भी वीडियो,फोटो एवं सेल्फी को सोशल मीडिया पर अपलोड न किया जाए, ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों तथा उलेमाओं से अपने–अपने स्तर से ही युवाओं को जागरूक करने की अपील की ताकि सोशल मीडिया पर कोई भी गलत पोस्ट सेंड न हो सके। बैठक में मौलाना जाहिद रजा रिज़वी ने कहा कि ईद को पूर्व की भांति ही मनाया जाएगा। उन्होंने ईद के अवसर पर पेयजल आपूर्ति बढ़ाने, बिजली व्यवस्था सही रखने के साथ ही सफाई व्यवस्था को भी दुरस्त रखने को कहा ताकि किसी भी प्रकार की गंदगी न हो। उन्होंने सभी से कहा कि जिला प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने सभी से कुर्बानी की वीडियो, फोटो, सेल्फी अपलोड न करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि कुर्बानी इस प्रकार की जाए कि किसी की भी भावनाएं आहत न हों।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एएसपी / सीओ सिटी रुद्रपुर नीहारिका तोमर, एसडीएम मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, मौलाना जाहिद रजा व जनपद की विभिन्न मस्जिदों के मौलाना मौजूद रहे।