रंजीत संपादक
आबकारी आयुक्त उत्तराखंड और जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के निर्देशन ,संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊ मंडल और जिला आबकारी अधिकारी उधम सिंह नगर के नेतृत्व में क्षेत्र 01 रुद्रपुर और जनपदीय प्रवर्तन दल उधम सिंह नगर की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 14/05/2025 को निम्न कार्यवाही की
अभियुक्त – बबली. W/0 अनवर अलीr/o बरी पॉल बट्टा
दबिश स्थल – बरी स्थित अभियुक्ता का मकान
बरामदगी – 15 लीटर
लीटर कच्ची शराब खाम
अभियोग धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
इसके बाद टीम द्वारा बिंदुखेड़ा में 03 अवैध शराब की भट्टी नष्ट कर 160 लीटर अवैध शराब जप्त की गई । मौके पर लगभग 4000 लीटर लगन मौके पर नष्ट किया गया । उपरोक्त मामलों में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विवेचना जारी है ।
टीम सदस्य
*आबकारी निरीक्षक*
महेंद्र सिंह बिष्ट
बृजेश जोशी
*उप आबकारी निरीक्षक*
विजेंद्र जीना, देवेंद्र कुमार
*आबकारी कार्मिक*
विकास रावत,वीरेंद्र कुमार,राजेंद्र कुमार, बलजीत सिंहउधम सिंह उधम सिंह नगर के निर्देशन ,संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊ मंडल और जिला आबकारी अधिकारी उधम सिंह नगर के नेतृत्व में क्षेत्र 01 रुद्रपुर और जनपदीय प्रवर्तन दल उधम सिंह नगर की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 14/05/2025 को निम्न कार्यवाही की
अभियुक्त – बबली. W/0 अनवर अलीr/o बरी पॉल बट्टा
दबिश स्थल – बरी स्थित अभियुक्ता का मकान
बरामदगी – 15 लीटर
लीटर कच्ची शराब खाम
अभियोग धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
इसके बाद टीम द्वारा बिंदुखेड़ा में 03 अवैध शराब की भट्टी नष्ट कर 160 लीटर अवैध शराब जप्त की गई । मौके पर लगभग 4000 लीटर लगन मौके पर नष्ट किया गया । उपरोक्त मामलों में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विवेचना जारी है ।
टीम सदस्य
*आबकारी निरीक्षक*
महेंद्र सिंह बिष्ट
बृजेश जोशी
*उप आबकारी निरीक्षक*
विजेंद्र जीना, देवेंद्र कुमार
*आबकारी कार्मिक*
विकास रावत,वीरेंद्र कुमार,राजेंद्र कुमार, बलजीत सिंह