Home उत्तराखण्ड आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी पूर्व विधायक ने आयोजित अऽण्ड महानाम कीर्तन...

आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी पूर्व विधायक ने आयोजित अऽण्ड महानाम कीर्तन में पहुंचे

77
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रूद्रपुर।  विधायकपूर्व रा जकुमार ठुकराल ने आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी वार्ड 35 में आयोजित अऽण्ड महानाम संकीर्तन महायज्ञ के समापन कार्यक्रम पहुंचकर संकीर्तन सुना और सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर महानाम संकीर्तन में दिनेशपुर की राधा कृष्ण संप्रदाय मंडली, नेताजी नगर की राधा रानी संप्रदाय मंडली, दिल्ली की श्री राम संघ संप्रदाय मंडली, धर्मनगर की हरि गोपाल संप्रदाय मंडली, पिपलिया नंबर एक की ओम शांति हरि संप्रदाय मंडली और मलखान गिरी उड़ीसा की जय जगन्नाथ संप्रदाय मंडली लगातार संगीतमय हरिनाम संकीर्तन किया। संकीर्तन में पहुंचने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को आयोजन कमेटी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी सदभाव और भाईचारा बढ़ता है। ऐसे आयोजनों से समाज को सही दिशा मिलती है और युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों से जुड़ने का अवसर मिलता है।आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कीर्तन का समापन हुआ। आयोजन कमेटी ने कार्यक्रम को सफल बनाने तथा इसमें सहयोग करने वाले सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान संरक्षक गोविंद राय, डा. ईश्वर मल्लिक, गुणधर गुहा, कार्तिक टीवी मंडल, काशीनाथ हाजरा, दुलाल राय, जुड़न मंडल, विधान सरकार, समाजसेवी संजय ठुकराल, परिमल राय, मंटू मजूमदार, अशोक मंडल, हेमलाल अधिकारी, डा. विमल घरामी, रविन्द्र धर, तपन मजूमदार, निर्मल हल्दार, विष्णु सरकार, तारापद सरकार, डा. रंजीत मिस्त्री, सुजीत मजूमदार, सुभाष मंडल, प्रेमी सरकार, अमूल्य राय, अशोक राय, भगीरथ पाल, कृष्ण राय, ज्योतिष कराती, विजय विश्वास, शंकर पाल, संतोष मंडल, संजय विश्वास, बुद्धो मल्लिक, पप्पू दास, पुलिन शील, मधु सरकार गणेश सरकार, मुकेश मालाकार, देवदास सरकार, उत्तम अधिकारी, कंकन विश्वास, विश्वजीत राय, सपन अधिकारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here