रंजीत संपादक
शक्तिफार्म :- आदर्श पर्वतीय रामलीला कमेटी के पूर्व डीसीबी चेयरमैन योगेंद्र सिंह रावत सर्वसम्मति से अध्यक्ष एवं निर्मल रावत सचिव मनोनीत किए गए। पर्वतीय रामलीला का सफल आयोजन करने के लिए बैठक आहूत की गई, जिसमें सर्वसम्मति से कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में पूर्व डीसीबी चेयरमैन योगेंद्र सिंह रावत अध्यक्ष, निर्मल रावत सचिव, हरेंद्र सिंह, गंगा सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष एवं ललित रौतेला कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए। पर्वतीय समाज के वयोवृद्ध आन सिंह रावत, मनोहर दत्त तिवारी, नवीन चंद्र जोशी, राजेंद्र डसीला, हरेंद्र सिंह बिष्ट, दिलीप सिंह बोरा, गंगा सिंह कुंवर, कैलाश पाठक, जय सिंह रावत, कृष्ण उपाध्याय संरक्षक होंगे।