अजय अनेजा ब्यूरो चीफ लालकुआं
प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस नैनीताल* द्वारा *”ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025″* के अंतर्गत *युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य* से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में *श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी* के दिशा निर्देशन, *श्री माती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं* के पर्यवेक्षण में *श्री दिनेश फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं* के कुशल नेतृत्व में थाना लालकुआं पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये चेकिंग अभियान के तहत आज दिनांक 14-11-24 को दौराने गस्त, चेकिंग मोबाइल वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट मय हमराही पुलिस बल कांस्टेबल आनंदपुरी, कांस्टेबल कमल बिष्ट तथा कांस्टेबल राजेश कुमार के वर्मा कॉलोनी 2 किलोमीटर घोड़ानाला पर स्थित अभियुक्त के चाय पकौड़ी की दुकान से अभियुक्त निरंजन विश्वास पुत्र कालिदास विश्वास निवासी वर्मा कॉलोनी घोड़ानाला लालकुआं को दुकान में शराब पिलाते हुए मय 23 पव्वे भरे हुए, व 02आधे खाली तथा एक खाली पव्वे देशी शराब तथा डिस्पोजल ग्लास के गिरफ्तार किया गया
उक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में 21/60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजिकृत किया गया !