Home उत्तराखण्ड युवा प्रेस क्लब के भानु चुघ महानगर अध्यक्ष और अभिषेक महामंत्री बने

युवा प्रेस क्लब के भानु चुघ महानगर अध्यक्ष और अभिषेक महामंत्री बने

115
0
Google search engine

रंजीत संपादक

पत्रकारिता दिवस पर युवा प्रेस क्लब ने किया प्रेस क्लब भवन के लिए संघर्ष का ऐलान

रूद्रपुर। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर कुमायू युवा प्रेस क्लब की ओर से जिला पंचायत सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी में पत्रकार हितों पर चर्चा की गयी साथ ही कुमायू युवा प्रेस क्लब की महानगर कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। 

रूद्रपुर महानगर कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कुमायू युवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र गिरधर,अशोक सागर,युगराज रघुवंशी,जगदीश चंद्र,बरीत सिंह को संरक्षक,भानु चुघ को महानगर अध्यक्ष, अभिषेक शर्मा को महामंत्री,सत्यजीत सरकार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,गुरविंदर सिंह गिल को उपाध्यक्ष,मनीष ग्रोवर एवं रंजीत कुमार को सचिव,संदीप पांडे और रामपाल सिंह को उपसचिव एवं आकाश गंगवार को सोशल मीडिया प्रभारी बनाये जाने की घोषणा की नवनियुक्त पदाधिकारियों का सभी पत्रकारों ने फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी। 

इससे पूर्व पत्रकारिता दिवस पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने पत्रकारों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गोष्ठी में प्रेस क्लब भवन और पत्रकार स्थाई समिति की बैठक का मुद्दा छाया रहा सर्वसम्मति से तय किया गया कि खंडहर में तब्दील हो चुके प्रेस क्लब भवन को खुलवाने के लिए शीघ्र ही सभी पत्रकार संगठनों की बैठक बुलाकर संघर्ष की रणनीति बनाई जायेगी और प्रेस क्लब भवन को खुलवाने के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ी जायेगी इसके अलावा स्थाई समिति की बैठक कराये जाने के लिए शीघ्र कराने को लेकर शीघ्र ही डीएम को ज्ञापन सौंपा जायेगा। 

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कुमायू युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने कहा कि युवा प्रेस क्लब पिछले करीब डेढ़ दशक से पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष कर रहा है। संगठन के सदस्यों की एकता ही संगठन की ताकत है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों में एकजुटता नहीं होने के कारण करोड़ों का प्रेस क्लब भवन आज खंडहर में तब्दील हो चुका है। इसे खुलवाने के लिए युवा प्रेस क्लब निर्णायक लड़ाई लड़ेगा उन्होंने कहा कि पत्रकार हितों को लेकर सभी संगठनों को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि युवा प्रेस क्लब पत्रकारों की समस्याओं को लेकर हमेशा लड़ाई लड़ता रहेगा आगे भी किसी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा। 

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए युवा प्रेस क्लब के संरक्षक कमल श्रीवास्तव ने कहा कि एकजुटता ही पत्रकारों की ताकत है। पिछले कुछ समय में पत्रकारों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है लेकिन जैसे जैसे पत्रकारों की संख्या बढ़ रही है वैसे वैसे पत्रकारों में एकजुटता में कमी आ रही है। इसी लिए पत्रकारों के उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार चाहे किसी पोर्टल का हो या फिर किसी भी अखवार का सभी सम्मान मिलना चाहिए उन्होंने कहा कि आज से 199 वर्ष पहले हिन्दी पत्रकारिता का उदय हुआ था,तभी से हर वर्ष पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। आज के दौर में अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए पत्रकारिता को मजबूत रखने का काम पत्रकार बन्धु कर रहे हैं जो साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता-पत्रकार आज भी असहाय नहीं हैं यदि योग्य और प्रतिभाशाली व्यक्ति है तो पत्रकारिता में उसके लिए अच्छे अवसर उपलब्ध हैं। 

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, जो समाज का दर्पण होता है। लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और जवाबदेह मीडिया उतना ही आवश्यक है, जितना कि विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता का मूल मंत्र है, लेकिन आज के दौर में इसे निभाना कठिन और चुनौतीपूर्ण हो गया है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने के नाते मीडिया की जवाबदेही अत्यधिक है। उन्होंने कहा कि समाज पत्रकारों से निष्पक्षता, ईमानदारी और जिम्मेदारी की अपेक्षा रखता है। जब कलम बंद हो जाती है, तो लोकतंत्र खतरे में पड़ जाता है।

गोष्ठी को हरविंदर सिंह चावला,ललित राठौर,गोपाल भारती सहित अन्य पत्रकारों ने भी सम्बोधित किया एब कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ललित राठौर ने किया गोष्ठी में जगदीश चन्द्र,सुरेन्द्र गिरधर,युगराज रघुवंशी,अशोक सागर,शादाब हुसै,किशन गंगवार,सत्यजीत सरकार,आकाश गंगवार,बरीत सिंह,रामपाल धनखड़,भानु प्रताप गंगवार,जमील अहमद, अभिषेक शर्मा,भानु चुघ,अंकुर चुघ,रवि कुमार,महेन्द्र मौर्या,गुरविंदर सिंह, रामप्रताप,गोपी सरकार,रंजीत सरकार,मुकेश भटनागर,शेर सिंह राठौर,विजय गुप्ता,मनीष ग्रोवर,संदीप पाण्डे,मुकेश गंगवार आदि समेत कई पत्रकार मौजूद थे।।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here