Home अपराध सक्रिय अपराधियों,अवैध शस्त्र के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस की बडी कार्यवाही...

सक्रिय अपराधियों,अवैध शस्त्र के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस की बडी कार्यवाही 02 मामलों में 03 गिरफ्तार,01 फरार 

244
0
Google search engine

रंजीत सम्पदक

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून के द्वारा अवैध शस्त्र, सक्रिय अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद उधमसिह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को उक्त के क्रम मे प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस  रुद्र्पुर व पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को उक्त के क्रम में टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये । इसी क्रम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा अवैध शस्त्र ,सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर बरामदगी करते हुए निम्नांकित अभियोग पंजीकृत किये गये ।

दौराने वाहन चैकिग थाना गेट पर स्कूटी UP25DS-9948 पर 1- शबाब अली उर्फ शानू पुत्र साकिर अली निवासी मोहल्ला शेरनगर थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 2-नाजिम पुत्र शमशाद निवासी मोहल्ला शेरनगर थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 हाल किरायेदार वार्ड न0 18 सिरौलीकला सरकारी स्कूल के पास थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर को 100 किलोग्राम अवैध प्रतिबंधित मांस के गोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया पूछताछ मे बताया कि हम लोग यह मांस अनवार उर्फ बबलू पुत्र हिदायत अली नि0 जोखनपुर थाना बहेडी जिला बरेली उ0प्र0 हाल निवासी वार्ड न0 20 सिरौलीकला से लेकर आये है जो अपने घर में अवैध रुप से बिना अनुमित के जानवर काटकर उनका गोश्त हमें बेचता है बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO- मु0FIR N0-261/2023 U/S 429 IPC बनाम शबाब अली आदि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।*

गस्त सलमान पुत्र अजमल शाह नि0ग्रा0 फिरोजपुर थाना पुलभट्टा उधम सिंहनगर को 01 अदद नाजायाज चाकू के गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ मे अभि0 सलमान ने बताया कि मै नशा करने का आदी हूँ और नशे के पैसो के लिए छोटी मोटी चोरिया करता हूँ पकडे जाने पर लोगो को डराने के लिए यह चाकू अपने पास रखता हूँ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR N0-262/2023 धारा 4/25 आयुध अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस टीम की इस कार्यवाही पर उच्चाधिकारीगणों द्वारा प्रसंसा की गयी है।

 

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here