रंजीत सम्पदक
रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर रोडवेज समीप प्राचीन रामलीला मैदान में रामलीला मुख्य मंच के सौन्दर्यकरण निर्माण कार्य का विधायकनिधि से शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा के रामलीला मैदान पहुँचने पर रामलीला कमेटी द्वारा विधायक शिव अरोरा को राम मंदिर स्मृति के रूप में भेट किया। वही विधायक शिव अरोरा ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा प्रभु श्री की रामलीला मंचन का कार्य यहां काफी दशकों से होता आ रहा है और यह हमारा सौभाग्य है कि रामलीला मंच के सौन्दर्यकरण कार्य करने का अवसर मिला, निश्चित रूप से श्रीराम की कृपा ओर रुद्रपुर की महान जनता के आशीर्वाद से रुद्रपुर की सेवा करने का अवसर मिला जो आज क्षेत्र के विकास हेतु समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं, विधायक शिव अरोरा ने कहा यह रामलीला मैदान जो कई वर्षों से हर वर्ष रामलीला का भव्य आयोजन करता आ रहा है इसके सौन्दर्यकरण कार्य को लेकर रामलीला कमेटी द्वारा अवगत करवाया गया था जिसको अविलंब आज शिलान्यास कर दिया गया है , वही जिस प्रभु श्रीराम की की रामलीला मंचन हम हर साल करते हैं अब 500 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बन के तैयार होने जा रहा है जो 2024 में करोड़ो भारतीयों के आस्था का केंद्र है जिसके निर्माण को लेकर जाने कितने लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी निश्चित रूप से यह क्षण हम सभी रामभक्तों के लिये गर्व का होने वाला है। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि किच्छा विधायक तिलराज बेहड़, रामलीला कमेटी अध्यक्ष पवन अग्रवाल, महामंत्री विजय अरोरा, कोषाध्यक्ष अमित गम्भीर सरपरस्त नरेश शर्मा, मंडी चेयरमैन के के दास, स्थानीय पार्षद बबलू सागर, मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, विपुल गाइन, संजय हलदार, कन्हया प्रसाद, वीरेंद्र तिवारी, मानस जयसवाल, राजेश पप्पल, मयंक कक्कड़, हरीश अरोरा बॉबी अरोरा,किरन विर्क, गौरव बेहड़, सौरभ बेहड़, आशु ग्रोवर, संचालन कर्ता सशील गाबा, पार्षद कैलाश राठौर, विक्की घई, उमेश पसरीचा, मनोज अरोरा, राकेश सुखीजा, आशु गम्भीर, मनोज मदान, अजय चड्डा, मदन दिवाकर, डी के गंगवार, राज भरद्वाज, सुनील ठुकराल, प्रीति धीर, संदीप धीर, राजेश , गौरव ठक्कर, विजय विरमानी, जगदीश टण्डन, राकेश सुखीजा, राजेन्द्र राठौड़, विकास सागर, सुनील सागर, सोनू वर्मा, नीरज यादव, आदि लोग मौजूद रहे।