रंजीत संपादक
संजय नगर : – प्रदेश के लोकहितकारी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की महत्त्वकांशी योजना “मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना” के परिप्रेक्ष मे आज वार्ड नं 11 संजय नगर के पार्षद श्रीमती नीतू व पार्षद प्रतिनिधि श्री मानवेन्द्र राय द्वारा वार्ड के कई लाभार्थियो को इस योजना के माध्यम से ”
मेरे देवतुल्य रुद्रपुर वासियो / संजयनगर वासियो / खेल प्रेमियो व खिलाड़ियो को यह जानकार अति हर्ष होगा की प्रदेश के युवा व खेलो को बड़ावा देने वाले माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के महत्त्वकांशी योजना मा॰ मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत खेल दक्षता के आधार पर 08 से 14 वर्ष एवं 14 से 23 वर्ष के बालक व बालिकाओ का चयन नगर निगम / वार्डो से किया जाना है व चयनित खिलाड़ियो को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जानी है I कृपया मेरे वार्ड नंबर 11 संजय नगर से कोई भी खिलाड़ी इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक हो तो तत्काल मुझसे मेरे कार्यालय पर सम्पर्क करे I वार्ड की सेवा मे आपका अपना पार्षद प्रतिनिधि – मानवेन्द्र राय वार्ड नंबर 11 संजय नगर रुद्रपुर