Home उत्तराखण्ड मां की स्मृति में चुघ परिवार ने शुरू किया पौधारोपण.से किया शुभारंभ  

मां की स्मृति में चुघ परिवार ने शुरू किया पौधारोपण.से किया शुभारंभ  

39
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर – मां के निधन के पश्चात चुघ परिवार ने उनकी स्मृति में जो पौधा रोपण करने का संकल्प लिया था। उसका आज शुभारंभ कर दिया गया है। वृंदावन स्थित परमहंस आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज के कर कमलों से चुघ परिवार ने पौधारोपण अभियान के तहत बेलपत्र ,रुद्राक्ष कदमब और नीम के पौधे रोपे साथ ही पौधों की देखरेख और सुरक्षा को लेकर इंतजाम भी किये। गौरतलब है कि वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ, तरुण चुघ और मनीष चुघ की माता जी पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला रानी चुघ का आकस्मिक निधन गत 22 जून को हो गया था। जिस पर चुघ परिवार ने अपनी माता की याद में तीन संकल्प लिए थे। जिसमें प्रतिवर्ष 101 पेड़ लगाने का भी संकल्प लिया था। उसी के तहत आज वृंदावन में परमहंस आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज के करकमलों द्वारा विभिन्न पौधों का रोपण किया गया तथा उसकी सुरक्षा और देखभाल की शपथ भी ली गई। स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने कहा कि संसार में प्रत्येक मनुष्य अपनी देह को त्याग देता है लेकिन उनकी स्मृतियां को सदैव जीवित रखने के लिए ऐसे संकल्प समाज को नई प्रेरणा देते हैं ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक इंसान को अपने जीवन काल में समाज हित के लिए ऐसा उदाहरण पेश करना चाहिए जिसे आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखें। उन्होंने कहा इन्हीं संस्कारों और आदर्शों के चलते चुघ परिवार ने भी जो संकल्प लिए वह सदैव स्मरणीय रहेंगा। पौधारोपण का कार्यक्रम महंत संजीव कपिल जी के सानिध्य में चलाया गया। भारत भूषण चुघ ने कहा कि माता जी की स्मृति में तीन संकल्प लिए गए थे। जिसमें आज पहले संकल्प पौधारोपण अभियान की शुरुआत कर दी है। इसके पश्चात गरीब कन्याओं का विवाह और निर्धन बच्चों की निशुल्क शिक्षा का भी अभियान प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने सभी संत महात्माओं का आभार जताया।इस दौरान महंत राधा नंद गिरी जी जूना अखाड़ा वृंदावन चुन्नीलाल चुघ,किशन लाल रामड़े, अंजू रामडे, रिशभ रामड़े, तान्या रामड़े, अवधेश शर्मा, देवानंद शर्मा, अरविंद गुप्ता,रवि अरोरा नंदकिशोर, ओमप्रकाश सहित सैकड़ों भक्तजन आदि मौजूद थे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here