रंजीत सम्पादक
रूद्रपुर। मानहानि मामले में राहुल गांधी को सुनाई गयी सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाये जाने से कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भगत सिंह चौक पर आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।इस दौरान जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला लोकतंत्र की जीत है। सत्यमेव जयते का नारा एक बार फिर बुलंद हुआ है। श्री गावा ने कहा कि मोदी सरकार राहुल गांधी के खिलाफ लगातार षडयंत्र रचती आ रही थी। मानहानि मामले में जानबूझकर राहुल गांधी को फसाया गया और आनन फानन में उनकी संसद की सदस्यता समाप्त कर लोकतंत्र का खुला अपमान किया गया। मोदी सरकार ने राहुल गांधी से बदला लेने के लिए संविधान को भी ताक पर रख दिया। आज माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एक बार फिर सच्चाई की जीत हुई है। सर्वोच्च न्यायालय ने लोकतंत्र और संविधान को बचाने का काम किया है।महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के जनविरोधी फैसलों के खिलाफ लगातार लगातार जनता की आवाज को बुंलद कर रहे राहुल गांधी की आवाज को लगातार दबाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी लिए कायदे कानूनों को ताक पर रखकर राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गयी। आज नतीजा सबके सामने है। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक का फैसला सुनाकर उनकी सदस्यता बहाली का मार्ग भी प्रशस्त कर दिया है। यह लोकतंत्र की जीत है। माहनगर अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करना सिर्फ राहुल गांधी का अपमान नही बल्कि उनके संसदीय क्षेत्र की जनता का भी अपमान है। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है अब राहुल गांधी की सदस्यता तत्काल बहाल की जानी चाहिए।इस अवसर पर कांग्रेस नेता सौरम चिलाना, गोपाल भसीन, संदीप चीमा, मोहन खेड़ा, ओमकार सिंह ढिल्लो, सुनील आर्य, ज्योति टम्टा, विकास विश्वास, अशोक मंडल, विधान सरकार, संजय आईस, शिवपद सरकार, उमा सरकार, मान सिंह, प्रीति साना, ममता रानी लियाकत खान, फरीद मंसूरी फरीद मंसूरी. रिजवान खान, सुनील राठौर, गोपाल यादव, शुभम रस्तौगी पवन वर्मा, कमल सैनी सतीश कुमार, सुहेल खान, रिजवान लाला, पवन गाबा, राजू भुसरी नबी अहमद, नवाब अली बाबू विश्वकर्मा, सुभाष राव, रमेश बोरा, नवीन पंत, उमेश बिष्ट, आसिम अली फरमान पाशा, फैयाज मलिक, कुलवंत सिंह बाबू खान, जकी रजा, अशोक कोली, पप्पू कोली, राकेश कोली, मोहित कोली बिरेन्द्र कोली, मोहित कोली, अमित श्रीवास्तव, ओमप्रकाश कोली आदि समेत तमाम