रंजीत संपादक
रूद्रपुर। संसद में बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गयी अमयार्दित टिप्पणी के खिलाफ महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जगतपुरा में विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि सत्ता के मद में चूर भाजपा के नेता मानसिक संतुलन खो चुके हैं। बाबा साहब के लिए की गयी अमर्यादित टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि सदन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के िऽलाफ जो अशोभनीय टिप्पणी की गई है उसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सदन में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बयान पर पूरी तरह चुप्पी साधी यह शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने न सिर्फ बाबा साहब का अपमान किया है बल्कि पूरे देश का अपमान किया है। उन्हें अपने दिए गए बयान के लिए देश से माफी मांगनी होगी। सीपी शर्मा ने शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री ने माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस इसके खिलाफ चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में शनिवार को कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन के साथ ही राष्ट्रपति को ज्ञापन भी प्रेषित करेंगे। प्रदर्शन के दौरान ममता रानी, सुनील आर्या, सतीश कुमार, उमा सरकार, छत्रपाल, संजीव राठौर, सुरेश यादव, रामधारी गंगवार, हरि राम, मानस बैरागी, सतपाल राठौर, नवीन पंत, नंद किशोर, काजल चौहान समेत तमाम कार्यकर्ता थे।