रंजीत संपादक
प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा जी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम पहुंचने के उपरांत बाबा केदारनाथ जी का रुद्राभिषेक और विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया उसके बाद वहां के संतों से वार्तालाप किया गया जिसमे जो 228 किलो सोना और जो वहां पर अवैध रूप से निर्माण चल रहा है तथा जो कृष्णा माई गुफा का नाम बदल कर के जो मोदी गुफा किया गया है साथ ही उस गुफा में दर्शन हेतु शुल्क लगाया गया है उसको लेकर वार्ता करी और केदारनाथ की प्रतिष्ठा जो उसका स्वरूप है वह बना रहे इन्हीं कामनाओं के साथ वहां पर हम सभी ने बाबा केदारनाथ जी के चरणों में अरदास करी जिसके साथ यात्रा का सफल समापन किया गया और केदारनाथ उपचुनाव के विजय के लिए भी कामना करी इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने वार्ड नं 01 से संभावित पार्षद प्रत्याशी रामकृष्ण सैनी के रुद्रपुर वापस पहुंचने पर अपने नगर कार्यालय पर बुलाकर रामकृष्ण सैनी का सम्मान व स्वागत किया इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष सतीश कुमार,सजीव राठौर वा अन्य लोग मौजूद रहे।।