Home उत्तरप्रदेश शक्ति पीठाधीश्वरी मां हंसेश्वरी भारती जी महाराज की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा...

शक्ति पीठाधीश्वरी मां हंसेश्वरी भारती जी महाराज की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब

125
0
Google search engine

रंजीत संपादक

जैसा कि ज्ञात है पूज्यनीय स्वर्ग फार्म वाली देवी जी वैष्णवी शक्ति पीठाधीश्वरी मां हंसेश्वरी भारती जी महाराज 22 नवंबर 2024 की रात्रि 10: 05 पर इस नश्वर संसार को छोड़कर प्रभु चरणों में लीन हो गई थी जिनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन वैष्णवी शक्तिपीठ आश्रम , रुद्रपुर में किया गया जिसमें पूरे श्रेत्र व आस पास के क्षेत्र जैसे कि किच्छा, सितारगंज , काशीपुर , रामपुर , दिल्ली , पंजाब , हरियाणा, हल्द्वानी, मुरादाबाद व अन्य दूर दराज से भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। सवेरे से ही मंदिर में संत समाज का जमावड़ा लगना शुरू हो गया जिसमें तुलसीधाम मलसा से गद्दीशीन राजेंद्र जी महाराज , मनकामेश्वर मंदिर से नारायण चैतन्य जी महाराज , हरिधाम मंदिर से महंत मनीष सलूजा जी , अनंत प्रेम आश्रम से निष्ठानंद बाई जी , भूरारानी आश्रम से कंचन बाई जी , आनंदपुर कुटिया की बाई जी , पांच मंदिर के शास्त्री जी , सितारगंज वाले माता जी , दिल्ली वाले माता जी , आर्य समाज के शास्त्री जी , बाबा भरतदास जी व अन्य महान विभूतियां मौजूद थी जिन्होंने प्रवचन कर पूजनीय स्वर्ग फार्म वाली देवी जी को भावभीनी श्रृद्धांजली दी व संगत को आशीर्वाद वचन दिए । अपने प्रवचन के माध्यम से संतो ने बताया कि राजा , रंक, या फकीर सबको यह शरीर त्यागना पड़ता है लेकिन गुरू व संत सदैव अपने स्थान पर रहते है और भक्तों का भव से बेड़ा पार करते है ठीक इसी तरह माता जी का स्नेह व आशीर्वाद सदैव सब पर बना रहेगा । माता जी ने अपने त्याग व तपस्या से इस मंदिर को एक तीर्थ बनाया और सब को अपना आशीर्वाद दिया , इसी तरह आगे भी माता जी कृपा करती रहेगी और मंदिर में ऐसे ही मेले लगे रहेंगे । इस मौके पर सांसद बलराज पासी , पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, विधायक शिव अरोरा,सुरेश परिहार, मीना शर्मा , अनिल शर्मा , संजय जुनेजा , संजय ठुकराल , कस्तूरी लाल तागरा , अश्वनी बजाज , रितेश मनोचा , सतपाल सिंह , श्याम खुराना , सुरेश कोहली , उत्तम दत्ता , विकास शर्मा , भारत भूषण चुग , रमेश , पवन गाबा, रमेश कालडा, राजकुमार खनीजो, , संदीप धीर, जगमोहन अरोरा, दिलीप अधिकारी, तरूण दत्ता, , बिट्टू खुराना, संजय बांगा, अनिल बांगा, रवि चावला, मनोज चावला, विजय फुटेला, अशोक कालरा, राजेश ग्रोवर,अजय नारायण आदि सैकड़ों नगर वासियों के साथ ही स्वर्ग फार्म से रजविन्दर कौर, बलवंत सिंह, हरबंस कौर, सतवंत सिंह आदि क सैकड़ों लोंगों लोग मौजूद थे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here