रंजीत संपादक
बिगत दिनों विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून विकास नगर भाजपा विधायक के द्वारा बंगाली समाज के लिए दिए गए अशोबनीय संवैधानिक बयान से बंगाली समाज के भीतर उत्तराखंड में काफी नाराजगी है ! अतः बंगाली कल्याण समिति महानगर अध्यक्ष मानस बैरागी व उपाध्यक्ष अर्जुन विश्वास के नेतृत्व में ट्रांजिट कैम्प मेन मार्किट में भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान का पुतला फूका गया ! अतः सरकार को कड़ी चेतावनी दि गयी ! ऐसे विधायक को पार्टी से तुरंत निलंबित करने की मांग की जाती है ! अतः भाजपा के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ब उत्तराखंड सरकार संपूर्ण बंगाली समाज से माफी मांगे ! ऐसा अशोभनीय असंवैधानिक बयान की पूर्णावर्ती नहीं होनी चाहिए ! अभी ऐसा भविष्य में पुनः हुआ तो बंगाली समाज चुप नहीं बैठेगा सरकार के विरोध आंदोलन के लिए बाध्य रहेंगे !