रंजीत संपादक
गदरपुर:- राजस्व व जनआधार रिकार्ड रूम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसीलदार को सभी पत्रावलियों व पंजिकाओं को सुव्यवस्थित रखने एवं पुराने रैक, अलमारियों को पेंट कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने न्यायालय कक्ष का कराये जा रहे मरम्मत कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि तहसील में जो भी लोग प्रमाण पत्र बनाने व फरियाद लेकर आते है, उनकी समस्याओं का शीघ्रता से निस्तारण किया जाये ताकि अनावश्यक रूप से किसी को परेशान होने की जरूरत न पड़े।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, तहसीलदार आदि मौजूद थे।