Home उत्तराखण्ड Dr. चंदौला  2027 में फिर लहरायेगा भाजपा का परचम

Dr. चंदौला  2027 में फिर लहरायेगा भाजपा का परचम

64
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रूद्रपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता डा. केसी चंदौला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में जिस गति से विकास कार्य हुए हैं, उनकी बदौलत 2027 के विधानसभा चुनावों में एक बार फिर प्रदेश में भाजपा का परचम लहराना तय है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने पिछले वर्षों में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिन्होंने प्रदेश को नई दिशा देने का काम किया है। डा. चंदौला ने कहा कि युवा हितों और रोजगार के क्षेत्र में सरकार की पहल उल्लेखनीय रही है। भर्ती प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाकर युवाओं का भरोसा पुनः बहाल किया गया है। महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया गया, जिससे बड़ी संख्या में महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ मिला है। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में हुए सुधारों ने आम नागरिकों की जिंदगी को आसान बनाया है। उन्होंने कहा कि एंटी-नकल कानून, यूकेएसएसएससी में सुधार, सैनिकों और पूर्व सैनिकों के सम्मान में उठाए गए कदम तथा विभिन्न विकास परियोजनाओं के तीव्र क्रियान्वयन ने धामी सरकार की कार्यकुशलता को प्रमाणित किया है। समान नागरिक संहिता (लागू कर उत्तराखंड ने पूरे देश में एक नई मिसाल पेश की है, जो राज्य सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है। डा. चंदौला ने विश्वास जताया कि विकास, सुशासन और पारदर्शिता के जिस मॉडल को सरकार ने अपनाया है, उसने भाजपा के प्रति जनता का भरोसा और मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता एक बार फिर धामी सरकार के कार्यों को आधार बनाकर भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएगी।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here