रंजीत संपादक
भगवानपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान रुद्रपुर कोतवाली प्रशासन द्वारा महिलाओं से हुई अभद्रता से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करके एसएसपी और जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के भगवानपुर में कोतवाल श्री धीरेंद्र कुमार द्वारा महिलाओं के संग मार पिटाई करने और अप्राकृतिक रूप से बक्षस्थल पर हाथ रखकर धक्का मारने आदि शर्मनाक और अवैध प्रकरण में तत्काल हस्तक्षेप करके कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
कहा गया कि बड़े दुख और शर्म के साथ कहना पड़ रहा है कि जहां बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ की बात प्रशासन करता है वहीं उत्तराखंड पुलिस में उपस्थित कुछ अधिकारी महिलाओं को जानवर से भी बत्तर समझते हैं। इसका उदाहरण कुछ दिनों पहले पंतनगर चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी की ऑडियो रिकॉर्डिंग से पता लगा। उधम सिंह नगर की पुलिस के महिलाओं के प्रति द्वेष भावना और शोषण आए दिन प्रकाश में आ रहे हैं। कल दिनांक 11.7.2024 को भगवानपुर में रुद्रपुर कोतवाल धीरेंद्र कुमार द्वारा महिलाओं के संग मारपीट व गाली गलौज करने और महिलाओं के वक्षस्थल / सीने पर हाथ रखकर धक्का मारने का घृणित और अक्षम्य कृत्य किया गया | जिसकी वीडियो भी सार्वजनिक हुई है। संवैधानिक पद पर नियुक्त एक पुरुष पुलिस अधिकारी द्वारा किये गए उक्त असवैधानिक कृत्य के विषय में अनुसूचित जाति और जनजाति की महिला श्रीमती सुनीता और श्रीमती विमला ने अवगत कराया है कि हमें अपने घर से सामान निकालने के लिए भी रोका जा रहा था, विधायक जी के कहने पर हम लोग डीएम ऑफिस पहुंचे थे, जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात करने। प्रशासनिक अधिकारियों ने हमारे गांव में उपस्थित न होने के कारण हमारे पीठ पीछे हमारे घरों पर बुलडोजर चला दिया गया। और बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि रुद्रपुर क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक जी और सत्ता पक्ष के नेता का भी मान सम्मान शासन प्रशासन ने न रखते हुए हम लोगों की अनुपस्थिति में हमारे घरों पर बुलडोजर चला दिया और जब वापस जाकर हमने देखा कि हमारे घर तोड़ दिए गए हैं तो हम अपना सामान निकालने के लिए जब अपने घर के तरफ बड़े तो पुरूष पुलिस अधिकारियों ने हमें रोककर गाली गलौज की और हमारे शरीर को आपत्तिजनक तरीके से छुआ और वक्ष स्थल/सीने पर हाथ रखकर हमें धक्का दिया गया। भारतीय संविधान किसी भी पुरुष अधिकारी को यह अधिकार नहीं देता है कि किसी महिला के संग हाथपाई और मारपीट करें और वक्ष स्थल को छूकर धक्का मुक्की करें और उसके प्राइवेट अंगों को स्पर्श करें। महोदय हम आपसे अनुरोध करते हैं की उक्त अति संवेदनशील प्रकरण को संज्ञान में लेकर रूद्रपुर कोतवाल श्री धीरेंद्र कुमार आदि के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करें और जांच पूरी होने तक उनको तत्काल उनके पद से निलंबित करें । अगर 24 घंटे के भीतर उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो मजबूरन भगवानपुर के हम ग्राम वासियों को सामाजिक और मजदूर किसान और राजनीतिक संगठनों संग मिलकर आपके कार्यालय के सामने धरना देने के लिए विवश होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की ही होगी ।
इस दौरान समाजसेवी सुब्रत विश्वास, भाईचारा एकता मंच के के पी गंगवार, भाकपा (माले) जिला सचिव ललित मटियाली, अनिता अन्ना, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, मीना शर्मा, , संदीप चीमा,, सुनीता, विमलादेवी, नेहा, पुष्पा देवी, रमावती, फूलमती, शकुंतला, सुधा, राधिका, रानी, बेबी, अम्विका, सुरेश राम सहित दर्जनों महिलाएं थी।
Welcome to Party Events Casino Table on Rent, your premier destination for unforgettable casino-themed events! Whether you’re planning a corporate party, fundraising gala, private celebration, or any other special occasion, we bring the excitement and glamour of Las Vegas (United States) right to your doorstep.
Casino Table on Rent, we offer a wide range of casino tables and equipment to suit events of all sizes and themes casino tables rental in Delhi, Gurugram, Noida, Greater Noida, Faridabad, Ghaziabad, Gurgaon, Chandigarh.