वार्ड नम्बर 11 संजय नगर के पार्षद श्रीमती नीतू मानवेन्द्र राय ने किया एक अनोखी पहल अपने वार्ड के सबसे निचले तबके के लोगो को दिया सम्मान अपने दीपावली बधाई होर्डिंग्स में दिया स्थान कारण पूछने पर पार्षद द्वारा जबाब दिया गया के समाज के कमजोर वर्ग ही हमारी मुख्य शक्ति है इन्हीं लोगो के अघात प्रेम व आशीर्वाद से चुनाव में विजयी श्री मिला है इनका उपकार भुलाया नहीं जा सकता है जीवन भर संजय नगर वासियो के सम्मान के लिये ऐसे छोटे छोटे प्रयास किया जाएगा नीतू मानवेन्द्र राय के लिये पूरे रुद्रपुर क्षेत्र में वाह वाही हो रही है संजय नगर के निम्न तबके के लोगो को भी लग रहा है कि उन्होंने एक सुयोग्य व समाज हितेषी पार्षद को चुना हैं
मीडिया संदेश परिवार की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं