Home अपराध मदन दिवाकर (बीजेपी मंडल अध्यक्ष एस0सी0 मोर्चा) के ऊपर जानलेवा हमला करने...

मदन दिवाकर (बीजेपी मंडल अध्यक्ष एस0सी0 मोर्चा) के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

53
0
Google search engine

रंजीत संपादक

थाना ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर द्वारा थाना हाजा मे दाखिला तहरीर बावत वादी व उसके भाई मदन दीवाकर (एस0सी0 मोर्चा का मण्डल अध्यक्ष) को अभियुक्तगणो द्वारा दिनांक 20-04-25 की रात्रि मे गन्दी-गन्दी गालियाँ देते हुए जाने से मारने की नियत से ईंट,पत्थर लाठी डण्डो से बुरी तरह मारने पीटने से उसके भाई मदन दीवाकर के सिर पर खुली चोटें आने व मदन दीवाकर के सिर पर ईंट लगने के कारण उसके दिमाग की नश फटने व गम्भीर हालत मे वैटींलेटर पर गौतम अस्पताल मे भर्ती होने विषयक लाकर दाखिल की गयी। दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 109/25 धारा 109/351(2) बी0एन0एस बनाम धर्मेन्द्र आदि के विरूद्ध मुकदमा तफ्तीशी पंजीकृत होकर विवेचना उ0नि0 महेश काण्डपाल के सुपूर्द हुयी।      अभियोग की गम्भीरता के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर महोदया के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर अभियोग मे प्रकाश मे आए अभियुक्त उदय पुत्र चन्द्र सिंह नि0 शिवनगर गली नं0 4 वार्ड नं0 11 थाना ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर,उम्र-20 वर्ष को मय एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस के मोदी मैदान ट्राँजिट कैम्प से समय 02.10 PM बजे गिरफ्तार किया गया तथा पकडे गये अभियुक्त उदय के बताये अनुसार अभियोग मे नामजद अभियुक्त 1-धर्मेन्द्र पुत्र हर्ष सहाय सिंह नि0 उदयपुर जाफरा थाना देवरनिया जिला बरेली(उ0प्र0) हाल किरायेदार मदन दीवाकर,उम्र-35 वर्ष, 2 -हिमाशुं पुत्र राम पाल नि0 ग्राम भमौरा थाना शाही जिला बरेली(उ0प्र0),हाल किरायेदार राजा कालौनी,उम्र-21 वर्ष को मय प्रकाश मे आए अन्य अभियुक्त रामू पुत्र राज बहादुर नि0 राम शहाजंहापुर थाना कोतवाली पीलीभीत जिला पीलीभीत हाल किरायेदार पप्पु श्रीवास्तव शिवनगर ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर,उम्र-19 वर्ष को अभियुक्त हिमांशु के किराये के कमरे राजा कालौनी थाना ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर से समय 2.20 PM बजे हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया। दौराने विवेचना उपलब्ध साक्ष्यो के आधार पर धारा 191(3) बी0एन0एस की वृद्धि की गयी है। अभियोग मे प्रकाश मे आये अन्य अभियुक्तगणो की तलाश जारी है। अभियुक्तगणो का बाद मेडीकल परीक्षण कर मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

1- उदय पुत्र चन्द्र सिंह नि0 शिवनगर गली नं0 4 वार्ड नं0 11 थाना ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर,उम्र-20 वर्ष,

2- धर्मेन्द्र पुत्र हर्ष सहाय सिंह नि0 उदयपुर जाफरा थाना देवरनिया जिला बरेली(उ0प्र0) हाल किरायेदार मदन दीवाकर,उम्र-35 वर्ष,

3 -हिमाशुं पुत्र राम पाल नि0 ग्राम भमौरा थाना शाही जिला बरेली(उ0प्र0),हाल किरायेदार राजा कालौनी,उम्र-21 वर्ष

4- रामू पुत्र राज बहादुर नि0 राम शहाजंहापुर थाना कोतवाली पीलीभीत जिला पीलीभीत हाल किरायेदार पप्पु श्रीवास्तव शिवनगर ट्राँजिट कैम्प जिला उधमसिंहनगर,उम्र-19 वर्ष-

1.निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डे 2. उ0नि0 महेश काण्डपाल 3. उ0नि0 प्रकाश चन्द

4-उ0नि0 अकरम अहमद5-अ0उ0नि0 चन्द्रप्रकाश बवाडी 6-कानि0 665 ना0पु0 कमल जोशी

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here