Home उत्तरप्रदेश सड़क निर्माण न होने पर दी चुनाव बहिष्कार और शव यात्रा निकालने...

सड़क निर्माण न होने पर दी चुनाव बहिष्कार और शव यात्रा निकालने की चेतावनी 

150
0
Google search engine

रंजीत संपादक

जर्जर सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर वार्ड एक फूल दूंगा स्थित कृष्णा विहार और बनखंडी के लोगों ने सुरेश गौरी मेयर रामपाल और नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया उनका आरोप है कि यह सड़क क्षेत्र के करीब चार कॉलोनीयो को जोड़ती है जो आज उपेक्षा के कारण जर्जर हालत में पहुंच गई है ना ही निगम प्रशासन मार्ग का निर्माण कर रहा है और ना ही यहां के मेयर ने पार्षद ने निर्माण करने की सोची उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र मार्ग निर्माण नहीं कराया गया तो आगामी हर चुनाव में क्षेत्र के लोग वोट देने नहीं जाएंगे रोड नहीं तो वोट नहीं  समाजसेवी रामकृष्ण सैनी ने बताया फुलसूंगा स्थित कृष्णा विहार और बनखंडी कॉलोनी फुलसूंगा से तीन पानी डैम की सड़क को कई कॉलोनी से होते हुए जोड़ती है जिसकी हालत काफी जर्जर है सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं यहां से गुजरने वाले लोगों के साथ आसपास के लोग भी थक चुके हैं अब सभी कॉलोनी वासियों ने यहां के प्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है समस्त कॉलोनी वासियों का कहना है कि हम थक चुके हैं हम डीएम के पास भी जा चुके हैं लेकिन डीएम द्वारा हमें कहा गया कि आप लोगों की कॉलोनी अवैध है यहां कोई निर्माण नहीं होगा पार्षद के पास जाते हैं तो पार्षद कह देते हैं कि मैं कुछ नहीं कर सकता हूं मेयर साहब ने कहा कि मैंने नहीं कहा था आपको गड्ढे में घर लेने के लिए गड्ढे में घर लिया है तो रहो ।।

कॉलोनी निवासी इस सड़क की बदहाली को देखकर थक हार चुके हैं अब सभी ने जन प्रतिनिधियों एवं नगर निगम प्रशासन के खिलाफ और यहां के पूर्व पार्षद और पूर्व मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है इन्होंने सभी को सख्त चेतावनी दी है कि आने वाले चुनाव से पहले अगर सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो हम इस बार बोर्ड बहिष्कार करेंगे

रामकृष्ण सैनी ने बताया कि सड़क इतनी जर्जर है कि पता ही नहीं चल पा रहा है कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा जब बाढ़ आता है यहां तो लोग अपने बच्चों को कंधे पर लाद कर स्कूल ले जाने में असमर्थ होते हैं अब सड़क को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद ही जिले में इतनी बदल सड़क कहीं की होगी प्रतिदिन सैकड़ो वहां इस रास्ते से आते जाते हैं इस दौरान वार्ड अध्यक्ष सुदर्शन प्रजापति,मोहन, बच्चन सिंह,अमित कुमार राय,संगीता कुमारी,कृष्णकांत सिंह,शुभम पाल,नीलम,ममता,संगीता चौरसिया,पूजा देवी,दीपिका,सीमा तिवारी,कमल भट्ट,रंजना रावत,सरोजिनी,रेशमा,मंजू रावत,पूनम नौटियाल,शर्मिला,राधा,सरोज,कमलेश चौहान,जया मिश्रा,रानी शर्मा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here