रंजीत संपादक
आज दिनांक 20.10.24 को कॉलर विपिन रस्तोगी ने जरिये मोबाइल नम्बर 9760899358 से सूचना दी की कृष्णा कॉलोनी वार्ड नंबर 2 में गोविंद राम अपने कमरे पर मृत पड़ा है, उक्त सूचना पर थाना हाजा से रात्रि अधिकारी उ0नि0 विकास रावत मय चीता 12/13 कांस्टेबल 110 जगमोहन गौड़ तथा कांस्टेबल 823 तारा दत्त के घटनास्थल पर रवाना किया गया मौके पर जाकर देखा कि घटना स्थल पर एक व्यक्ति फर्श पर बिस्तर में चित अवस्था में पड़ा है जिसका चेहरा फूला हुआ है तथा कमरे में दुर्गंध आ रही थी आस-पड़ोस में जानकारी करने पर उक्त व्यक्ति का नाम गोविंद राम पुत्र हरिप्रसाद मूल निवासी बसंत विहार थाना इज्जत नगर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 50 वर्ष हाल निवासी वार्ड नंबर 2 कृष्णा कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप जनपद उधम सिंह नगर होना ज्ञात हुआ। मौके पर मौजूद व्यक्तियों से जानकारी करने पर पता चला कि मृतक गोविंद राम अत्यधिक शराब का सेवन करता था, प्रथम दृष्टिया मृतक गोविंद राम की मृत्यु अत्यधिक शराब के सेवन से होनी /हार्टअटैक से होनी प्रतीत हो रही है। पंचायतनामा /पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही वाद पोस्टमार्टम अग्रिम कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी