Home उत्तराखण्ड लालकुआं में EWS प्रमाण पत्र प्रक्रिया में सुधार, भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी...

लालकुआं में EWS प्रमाण पत्र प्रक्रिया में सुधार, भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी की पहल से युवाओं को राहत

106
0
Google search engine

अजय अनेजा ब्यूरो चीफ

लालकुआं तहसील में EWS प्रमाण पत्र बनवाने की जटिल प्रक्रिया से जूझ रहे स्थानीय युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। वरिष्ठ भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी की सक्रिय पहल के बाद इस समस्या का समाधान हो गया है।

जानकारी के अनुसार, सरकारी नौकरियों और छात्रवृत्तियों के लिए EWS प्रमाण पत्र बनवाने के इच्छुक युवाओं को पहले अपने पैतृक निवास से संपत्ति जांच रिपोर्ट लाने के लिए कहा जाता था। इस प्रक्रिया में एक से दो महीने का समय और हजारों रुपये का खर्च आ रहा था, जिससे कई युवा प्रमाण पत्र नहीं बनवा पा रहे थे।

बीते दिनों बिंदुखत्ता की वन अधिकार समिति ने इस मुद्दे को लेकर SDM को ज्ञापन सौंपा था। समाधान न मिलने पर समिति ने वरिष्ठ भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी को पत्र देकर समस्या से अवगत कराया। इसके बाद कोश्यारी ने SDM से फोन पर चर्चा की। आज समिति के सदस्यों के तहसील पहुंचने पर SDM ने इस समस्या का समाधान कर दिया।

भाजपा नेता मनोज बसनायत ने बताया कि अब लालकुआं में भी अन्य तहसीलों की तरह शपथ पत्र के आधार पर EWS प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए संपत्ति जांच रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं होगी।

समस्या के समाधान के लिए प्रयास करने वाले शिष्टमंडल में अर्जुन नाथ गोस्वामी, देवेंद्र बिष्ट, बलवंत बिष्ट, गणेश कांडपाल, नवीन जोशी और मनोज बसनायत शामिल थे। सभी ने भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी का आभार व्यक्त किया है।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here