रंजीत संपादक
रुद्रपुर। बंगलादेश मे हिन्दुओ के खिलाफ हो रहे नरसंहार अत्याचार के खिलाफ भारतीय पार्टी ने कैंडल मार्च निकाल के विरोध प्रदर्शन किया,
कार्यक्रम रुद्रपुर अम्बेडकर पार्क के पास से आरम्भ हुआ जहाँ बड़ी संख्या मे भाजपाई एकत्रित हुई और सभी ने हाथ मे तख्तीये लिये बैंनर व कैंडल जालकर एक जलूस के रूप मे मुख्य बाजार से होते हुए भगत सिंह चौक से निकलकर गल्ला मंडी जाकर कैंडल मार्च का समापन हुआ,
कैंडल मार्च मे सांसद अजय भी शामिल हुए, तो वही उन्होंने कहा बांग्लादेश मे कट्टारपंथी विचारधारा के लोगो के द्वारा जिस प्रकार से हिन्दु लोगो के साथ कत्लेआम महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार हमारे मंदिरो को जिस प्रकार तोड़ा जा रहा है यह बहुत निंदनीय है जो मानवता को शर्मशार करने वाली है तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और भारतीय जनता पार्टी बांग्लादेश मे बसे हिन्दुओ के साथ पूरी तरह से खड़ी है हम यह विरोध प्रदर्शन के माध्यम से वहाँ की सरकार से कहना चाहते है वह हिन्दुओ के खिलाफ हो रहे अत्याचार करने वालों पर कठोर कार्यवाही की अपील की।
कार्यक्रम मे भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार भी शामिल हुए उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश भर मे बांग्लादेश मे हिन्दुओ के खिलाफ हो रहे अत्याचार उनकी बेहराहमी से हो रही हत्या के खिलाफ लगातार अलग अलग माध्यम से प्रदर्शन कर रही है जिसका साफ सन्देश है हम अपने हिन्दु भाइयो के साथ पूरी एकजुटता के साथ खडे है बांग्लादेश मे हो रही घटनाओ की तस्वीर सामने आ रही है वह मन विचलित करने वाली है जिससे भारत का हिन्दु आहत है हम विरोध प्रदर्शन कर बांग्लादेश की सरकार को कहना चाहते है कि वह के अल्पसंख्यक हिन्दुओ को सुरक्षा दे उनके जीवन को सुरक्षित करने का कार्य करे, वही कैंडल मार्च के माध्यम से भाजपा कार्यकताओं ने दिवंगत लोगो की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।
वही कार्यक्रम मे रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने कहा आज बांग्लादेश मे हिन्दुओ के साथ हो रहे कत्लेआम नरसंहार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने हिन्दुओ के समर्थन मे कैंडल मार्च का आयोजन किया जिसमे भारी संख्या मे लोग शामिल हुए सभी की आँखो मे बांग्लादेश की घटना लेकर भारी आक्रोश है ऐसी घटना मन को झझोर देने वाली है जिस प्रकार से जमाते इस्लाम और वह के कटटरपंथी लोगो द्वारा हिन्दुओ के कत्लेआम किये जा रहे मंदिर तोड़े जा रहे है उसके खिलाफ भारत का हिन्दु सड़को पर उतर के बांग्लादेश की सरकार को स्पष्ट संदेश देना चाहता है यह कत्लेआम बंद हो वह की तत्कालीन सरकार हिन्दुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करे, विधायक ने कहा पूरे विश्व का हिन्दु अपने बांग्लादेश के हिन्दु लोगो के साथ खड़ा है आज हमने कैंडल मार्च कर अपनी जान गवाने वाले पुलिस के जवान हिन्दु लोगो की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की है साथ हीं जलूस निकाल कर बांग्लादेश की घटना का कड़ा विरोध किया है, विधायक बोले 1951 मे बांग्लादेश मे हिन्दु 22% था, जो घटकर 7% रह गया, जिससे प्रतीत होता है की बांग्लादेश मे हिन्दुओ को समाप्त करने की कटटरपंथी लोगो द्वारा साजिश की जा रही है जो बर्दास्त करने योग्य नहीं है वहाँ की सरकार ऐसी घटनाओ पर तत्काल अंकुश लगाये जिससे वहाँ शांति क़ायम हो सके।
इस दौरान प्रदेश मन्त्री विकास शर्मा, दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, तरुण दत्ता, सुरेश कोली, राजेश बजाज, के के दास, सुशील यादव, सोनू अनेजा, राधेश शर्मा, राजकुमार शाह, धीरेश गुप्ता धर्म सिंह कोली , अमित नारंग, उपेन्द्र चौधरी, प्रीत ग्रोवर, मयंक कक्कड़, धीरेंद्र मिश्रा, राजेश जग्गा, सुनील ठुकराल, व अन्य लोग मौजूद रहे।