रंजीत संपादक
रुद्रपुर। संजय नगर खेड़ा मे आयोजित अखण्ड नाम कीर्तन मे शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, कार्यक्रम मे पहुँचने पर कमेटी सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा का अंग वस्त्र भेट कर किया स्वागत।
वही विधायक शिव अरोरा ने भगवान राधा कृष्ण का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की।
विधायक शिव अरोरा बोले हरि नाम कीर्तन श्रवण से अंतर मन मे शांति भाव पैदा होता है, विधायक बोले अखण्ड नाम कीर्तन रुद्रपुर क्षेत्र मे आयोजन होता रहता है तो वही कीर्तन मे जिस प्रकार का भक्ति भाव प्रेम अपने आराध्य के प्रति नजर आता है, वह दर्शाता है की भगवान कृष्ण के प्रति किस प्रकार की श्रद्धांलुओं की आस्था है, विधायक बोले ऐसे आयोजन हिन्दु समाज को संगठित करने व अपने धर्म संस्कृति के प्रति जगरूकता का भाव आता है, विधायक ने अखण्ड नाम कीर्तन के भव्य आयोजन पर कमेटी के सदस्यों को शुभकामनायें दी।
इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, तरुण दत्ता, रोबिन विश्वास, अखिल विश्वास, सुधांशु शील, नरेंद्र राय, बलाई विश्वास, छोटू मंडल, चंदन ढाली, सुभाष मलिक, मनेन्द्र मलिक, राजू मलिक, कालीपद मंडल, आशु विश्वास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।