Home उत्तराखण्ड दानपुर गांव मे विधायकनिधि से स्वीकृत सीसी मार्ग व शिव मंदिर मे...

दानपुर गांव मे विधायकनिधि से स्वीकृत सीसी मार्ग व शिव मंदिर मे इंटरलॉकिंग टाइल्स के निर्माण कार्य का किया लोकार्पण 

129
0
Google search engine

रंजीत संपादक

रुद्रपुर। रुद्रपुर विधानसभा के अन्तर्गत दानपुर क्षेत्र मे विधायकनिधि से स्वीकृत डी डी जोशी के घर से हरजीत कम्बोज के घर तक जाने वाले सीसी मार्ग का विधायक शिव अरोरा ने किया लोकार्पण,

इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने मार्ग का लोकार्पण महिला प्रधान रही पूजा वर्मा से नारियल फोड़कर करवाया।

विधायक शिव अरोरा बोले दानपुर सामिया क्षेत्र मे लगातार विकास कार्य उनके द्वारा करवाए जा रहे है इसके पहले भी कई विकास कार्य इस क्षेत्र की जनता को समर्पित किये है ओर आगे भी विकास कार्य जारी रहेंगे

वही दानपुर के शिव मन्दिर प्रांगण मे विधायक निधि से लगी इंटरलॉकिंग टाइल्स का भी विधायक शिव अरोरा द्वारा लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया।

विधायक बोले विकास कार्य विधानसभा मे लगातार गतिमान है वही बरसात के कारण कार्यों की रफ्तार धीमी जरूर हुई थी मगर अब लंबित पड़े विकास कार्य भी जल्दी शुरू करवा कर उनका भी जल्दी ही शुभारम्भ किया जायेगा।

इस दौरान दानपुर पहुँचने पर वहाँ के प्रधान मनदीप वर्मा व गांववासियो द्वारा विधायक शिव अरोरा का स्वागत अभिन्दन किया,

तो विधायक शिव अरोरा ने भी क्षेत्र का भ्रमण कर लोगो से मुलाक़ात की व भविष्य मे दानपुर क्षेत्र मे होने वाले विकास कार्य हेतु पूर्ण भरोसा दिया।

इस दौरान प्रधान मंदीप वर्मा, पूर्व प्रधान पूजा वर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश भट्ट, इंद्र सिंह, संजू सिंह जेष्ट ब्लॉक प्रमुख, अमरजीत सिंह, राहुल वर्मा, दुर्गा दत्त, राजन कवाल, रेवा जोशी, आकाश भंडारी, सूर्य प्रताप भंडारी, रमेश आर्य, राजू कवाल, विजय सैनी, महेश बिष्ट, माधव टम्टा, गुरबाज सिंह, डंम्पी चोपडा,मोहित आदि लोग मौजूद रहे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here