Home अपराध नशा, साइबर क्राइम, यातायात नियमों, आदि के बारे में दी गई जानकारी।

नशा, साइबर क्राइम, यातायात नियमों, आदि के बारे में दी गई जानकारी।

77
0
Google search engine

रंजीत संपादक

एसएसपी उधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय द्वारा स्व0 चि0 राहा राजकीय इंटर कालेज दिनेशपुर में अध्ययनरत बच्चों को जागरूक करने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें उपस्थित बच्चों को नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, नशे का प्रयोग न करने, यातायात नियमों का पालन करने आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई।

एसएसपी महोदय द्वारा उपस्थित सभी बच्चों को वर्तमान समय में बढ़ रहे साइबर क्राइम/ऑनलाइन धोखाधड़ी की जानकारी देते हुए बताया गया कि जागरूकता और सतर्कता* ही इन अपराधों से बचने का एक महत्वपूर्ण तरीका है। साइबर हैल्पलाइन नंबर- *1930,* पुलिस हेल्प लाइन न0- *112, 1090, 1098* आदि की जानकारी दी गई।

इस दौरान बच्चों द्वारा एसएसपी महोदय से सवाल पूछे गए जिनका महोदय द्वारा उत्तर दिया गए। इसके बाद महोदय द्वारा बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। स्कूली बच्चो द्वारा इस तरह की जानकारी देकर जागरूक किए जाने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

जागरूकता कार्यक्रम में एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल, एएसपी / सीओ रुद्रपुर नीहारिका तोमर, थानाध्यक्ष दिनेशपुर नंदन सिंह रावत, साइबर एक्सपर्ट उ0 नि0 रीता चौहान आदि मौजूद रहे जिनके द्वारा भी बच्चों को प्रेजेंटेशन व अन्य माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here